CG- 1559 पदों पर स्वीकृति BIG ब्रेकिंग: प्रदेश में बनेंगे 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल... स्कूलों के लिए 1559 पदों की स्वीकृति.... स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी.... मुख्यमंत्री भूपेश ने की थी घोषणा.... देखें कंप्लीट आदेश.....
Chhattisgarh job news education bhupesh baghel CG Budget 32 Swami Atmanand Hindi Medium School




( Chattisgarh Job News ): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट 2022-23 में की गई घोषणा पर अमल शुरू हो गया है। राज्य शासन द्वारा 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूलों के लिए 1559 पदों की स्वीकृति दी गई। ( CG School job )
प्रदेश में 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल बनेंगे। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। राज्य शासन द्वारा पूर्व में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रदेश में 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का संचालन प्रत्येक स्कूल के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित एक सोसायटी को सौंपा था। इस योजना की सफलता को देखते हुए राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अब प्रदेश में 32 स्कूलों को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाये। ( Cg teacher job )
इस हेतु इन स्कूलों के लिये भी प्रत्येक स्कूल हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में एक सोसायटी का गठन करके स्कूल की व्यवस्था इस सोसायटी को सौंपी जाये। (Cg atmanand school job )
इन स्कूलों में वर्तमान में स्वीकृत समस्त पद स्कूल के संचालन हेतु गठित सोसायटी को एतद् द्वारा हस्तांतरित किये जाने हैं। सोसायटी की नियमावली संलग्न है : विद्यालय के संचालन हेतु पंजीकृत सोसायटी को राज्य शासन द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा एवं सोसायटी अन्य स्त्रोतों से भी धन जुटा सकेगी। ( Chattisgarh job )
विद्यालय के संचालन हेतु आवश्यक पद शासन की अनुमति से समिति द्वारा निर्मित किए जा सकेंगे। ( chattisgarh latest job )
राज्य शासन द्वारा सोसायटी को अंतरित किये गये सभी पदों को सोसायटी केवल राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर ही भर सकेंगी। इन पदों पर सोसायटी द्वारा सीधी भर्ती अथवा संविदा नियुक्ति नहीं की जाएगी। इन स्कूलों में वर्तमान में पदस्थ कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर लेना सोसायटी के लिये अनिवार्य नहीं होगा। ( chattisgarh school job)
यदि सोसायटी इन कर्मचारियों को स्कूल के लिये उपयुक्त पाती है और यह कर्मचारी सोयायटी में प्रतिनियुक्ति पर कार्य करना चाहते हैं तो सोसायटी इन्हें प्रतिनियुक्ति पर ले सकेंगी अन्यथा सोसायटी राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति पर ले सकेगी।( chattisgarh Raipur school job )