बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की देश हित, नीति, नियत अब कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी नेताओं के अंदर राजा के अच्छे गुण प्रजा में आ रहे हैं, जबकि पहले रोजगार/महंगाई की नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी,अब देश में विकास पर मंथन हो रहा है,अब मेरा देश बदल रहा है।

BJP PM Narendra Modi's country's interest, policy, intentions, now the good qualities o

बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की देश हित, नीति, नियत अब कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी नेताओं के अंदर राजा के अच्छे गुण प्रजा में आ रहे हैं, जबकि पहले रोजगार/महंगाई की नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी,अब देश में विकास पर मंथन हो रहा है,अब मेरा देश बदल रहा है।
बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की देश हित, नीति, नियत अब कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगी नेताओं के अंदर राजा के अच्छे गुण प्रजा में आ रहे हैं, जबकि पहले रोजगार/महंगाई की नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी,अब देश में विकास पर मंथन हो रहा है,अब मेरा देश बदल रहा है।

NBL, 07/07/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: BJP PM Narendra Modi's country's interest, policy, intentions, now the good qualities of the king are coming in the subjects within the Congress party and their allies, while earlier there was talk of corruption, not of employment/inflation, now churning on development in the country It is happening, now my country is changing.

आजकल भारत में हर तरफ एक ही चर्चा होती है देश के विकास देश के विकास पीएम नरेंद्र मोदी के विकास का असर अब देश के विपक्षी दलों के नेताओं के अंदर भी घर कर लिया है, हम भी सरकार बनाएंगे तो देश के युवाओं को रोजगार देंगे और देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल मे लायेंगे बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी से भी अच्छे सरकार हम देश में चलाएंगे और चहुओर विकास करेंगे भारत को अब हम नया उन्नत शील नयाभारत बनाएंगे,सुनने में कितना अच्छे लगते हैं लेकिन इन सब अच्छे विचारों के लिए अच्छे साफ सुथरे छवि वाले नेताओं की जरूरत है देश को कथनी और करनी में बड़ा अंतर होता है, बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की विकास की बातो को विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा बोलना देश के लोगों को थोड़ा असमंजस में डाल दिया है क्या इन विपक्षी दलों के नेताओं की विकास की बातों को माने या ना माने, और यह सोचना देश के लोकतन्त्र के लिए बेहद जरुरी है खासकर केंद्र मे सरकार बनाने के लिए क्योकि केंद्र सरकार देश के साथ साथ पुरा विश्व में अपना देश का नाम रौशन करता है, और अभी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार एकदम सही है, यह बात संपूर्ण भारत को मालूम है। 

जब कोई ताकतवर नेता अपने सामने विपक्षी नेताओं को टिकने नहीं देता तो उस ताकतवर नेता की कमजोरी को ढूंढ कर उस कमजोरी को देश के सामने रखता है और आज बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की कमजोरी इन विपक्षी दलों के नेताओं के लिए है देश के युवाओं को रोजगार ना देने का आरोप और देश में बढ़ती महंगाई को मुद्दे बनाकर बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को कमजोर बता रहे हैं और सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने मिलकर देश में भ्रम फैला रहे हैं। 

अब बीजेपी ने कांग्रेस व उनके सहयोगी दलों के नेताओं से एक सवाल पूछ रहे हैं, कांग्रेस 60 साल तक केंद्र सरकार बनकर राजसत्ता में बैठे थे और आपके सहयोगी दल भी देश के बहुत से राज्य में सरकार चलाये और कुछ तो अभी भी काबिज होकर राजसत्ता चला रहे हैं तो उस समय काल में आप देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया और देश में उस वक्त महंगाई दर क्या थे और दिहाड़ी मजदूर से लेकर सरकारी नौकरी करने वाले लोगों की दैनिक वेतन क्या था और अब क्या है इस पर आंकलन कर देश को पारदर्शी होकर खुलेमन से बताएं तो नयी पीढी के युवाओं को पता चल जायेगा पूर्व में भारत की स्थित क्या था और आजके भारत की स्थित क्या है।

बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी को अभी मात्र नौ साल हुआ है और नौ साल में ही कांग्रेस की 60 साल की गलतियों को सुधार दिया और कुछ को सुधारना उनके बाकी है, जैसे कश्मीर भारत का हिस्सा होते हुए भी देश से अलग थलग होकर रहना और यही पुरानी राजसत्ता में काबिज कांग्रेस 370 की पावर देकर कश्मीर में हिंदू/मुस्लिम भेदभाव पैदा कर बहुत से जानमाल की नुकसान पहुँचाना और बीजेपी पीएम मोदी उस 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के भाई बहनो को आज अच्छे जीवन जीने की अधिकार मिला जो जम्मूकश्मीर एक दो राजनीतिक दलों के नेताओं की गुलाम था, वहाँ के युवा पहले पत्थर फेंकने वाले कहलाते थे वही आज अपने घर परिवार का जिम्मेदारी उठा रहे हैं क्योकि उनके पास आज रोजगार है, इन सबको देखना चाहिए कांग्रेस व उनके सहयोगी दलों के नेताओं को और कुछ दिन पहले कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी जी भारत जोड़ों यात्रा की समापन वही जम्मू कश्मीर के लाल चौक से किया जिस जगह जाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता था आतंकवादियों और पत्थर बाजियो के कारण वही जगह भाई बहन बर्फ के गोले से हँसी ठिठोली कर आनन्द लिया और इस आनन्द का कारण है जम्मू कश्मीर से 370 आर्टिकल का हटना जो अब वहाँ के लोगों को नई ऊर्जा मिला और आज विकास की राह पकड़ लिया।

भारत विकास की गति से आगे बढ़ रहा था वैसा ही ये COVID 19 कोरोना दो साल तक सबके विकास में ताला लगा दिया और केवल इस कोरोना वायरस से बचने का उपाय ढुंढ कर देश के लोगों को सुरक्षित किया वैक्सिन लगवाकर जिसके उपर भी ये कांग्रेस कई आरोप लगाए और चुपके से खुद कोरोना का टिके लगवा लिया और पूरे भारत में भ्रम पैदा कर रहे थे कोरोना वायरस के रोकथाम टिके लगाने से नपुंसकता आ जायेगा ऐसे ही कई तरह के भ्रम फैलाए देश में लेकिन इनके भ्रम फैलाने वाले भ्रम जाल को देश के लोगों ने टिके लगवाकर तोड़ दिया।

बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी जो भी अच्छे देश हित में काम करता है वह सब इन कांग्रेस के लिए बेकार है क्योकि कांग्रेस सदा देश के लोगों को गुमराह में रखकर दोगले नीति से सरकार सत्ता चला रहे थे, जो आज पारदर्शी तरीका से देश के लोग देख रहे हैं बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी का देश हित नीति कितना साफ सुथरी है, बिना भेदभाव के साथ सबका साथ सबका विकास के नीति से यही सब बीजेपी पीएम मोदी सरकार के नीति कांग्रेस को अच्छा नही लगता क्योकि इनके लिए दमदार मुद्दा ही नही मिल रहा है देश में जबकि कांग्रेस पीएम मोदी सरकार को चौकी दार चोर है और बहुत से गलत शब्दों से संबोधित किया लेकिन बीजेपी पीएम तो देश के सजग चौकीदार निकले जिनके सामने भ्रष्टाचारियों के उपर गाज गिर गई है और अब तो हालत इनके इतना बिगड़ गया है कि देश के सभी बीजेपी विरोधी दलों के नेताओं को एक मत एक साथ मिलकर बीजेपी पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए एक साथ हो गए है इसे कहते है डर।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान देश में एक ही बात करते थे बीजेपी नफरत फैला रहे है और बीजेपी नफरत की राजनीति करते हैं और हम कांग्रेस प्यार बांटते है देश में और देश में हम प्यार की राजनीति करते है, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के कथनी और करनी में बड़ा ही अंतर है इसका प्यार वाले दावा को बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी फिर फेल कर दिया एक देश एक कानून लागू करने की बात कह कर और आज अभी जोर शोर से देश में चर्चा चल रहा है UCC यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर जिस भारतीय मुसलमानों के हित में बात किया कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और आरोप लगाए बीजेपी पीएम मोदी सरकार में देश के मुसलमान सुरक्षित नहीं है और इनके साथ भारत में भेदभाव किया जा रहा है। 

और बकायदा विदेशी भूमि में जाकर और राहुल गाँधी को इन सभी बातों का समर्थन भी मिला देश के मुस्लिम नेताओं के द्वारा और विदेशी नेताओं के द्वारा भी लेकिन इस नफरत को प्यार में बदलने की बात कर दिये पीएम नरेंद्र मोदी सरकार UCC देश में लाने की बोलकर लेकिन अब यही मुस्लिम नेता विरोध क्यों कर रहे हैं और राहुल गाँधी जी अपने मुस्लिम प्यार को कायम रखने के लिए इन भारतीय मुसलमानों के सामने क्यों नहीं आ रहे हैं समझाने के लिए UCC के आने से आप लोगों को फ़ायदा मिलेगा अब क्या करे कांग्रेस पीएम मोदी के UCC से कांग्रेस पीएम मोदी के प्यार से फँस गया है अब कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति समाप्त हो जायेगी, इसलिए UCC का समर्थन कांग्रेस व इनके सहयोगी दलों के नेता खुलकर समर्थन नहीं कर पा रहे हैं।

अब कांग्रेस पार्टी नेताओं के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की रीति नीति और नियत ये तीनों समाहित हो गया है, अब कांग्रेस विकास की बातें कर रहे हैं और देश के बेरोजगारी और महंगाई को लेकर मुस्तैद हो गया है देश में बस एक ही बात नहीं पा रही कांग्रेस की प्यार वाली बात जो आज फुस्स हो गया UCC यूनिफार्म सिविल कोड एक देश एक समान कानून को लेकर वैसा ही ये रोजगार ये महंगाई भी चुनाव जीतने या हारने के बाद कांग्रेस की ये वादा फुस्स मत हो जाएं देश या राज्य में अगर कांग्रेस UCC के बारे में मुस्लिम महिलाओं के हित में है करके देश के मुस्लिम संगठन से बात करके मना लेता है तो मानो देश में किए गए इनके हर वादे सच ही होगी वर्ना फुस्स समझिये कांग्रेस व इनके सहयोगी दल नेता देश को भरोसे की सरकार नहीं दे सकता मेरे प्यारे देशवासियो।