छत्तीसगढ़ राज्य देशहा रजक समाज का राज्य स्तरीय बैठक कबीरधाम जिले के सरोधा में कल समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता को दूर करने किया जा रहा प्रयास पढ़े पुरी खबर




बिलासपुर//छत्तीसगढ़ राज्य देशहा रजक समाज का राज्य स्तरीय बैठक 13/11/2022 रविवार को कबीरधाम जिला के सरोधा बांध रामचुआ(खैरबना कला) में आयोजित किया गया जिसमें सभी स्वजातीय भाइयों को आमंत्रित किया गया है जिससे सामाजिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। समाज के संभागीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव काशीराम रजक ने सामाजिक बंधुओं को बैठक के लिए आह्वान करते हुए बताया, बिलासपुर संभाग के सभी स्वजातीय मल्हार, जुनवानी, ओखर, बिलासपुर, बलौदा जावलपुर, गुड़ी, रतनपुर, पोडी, नवागांव, लारीपारा, कोरबा, कटघोरा मस्तूरी बिलासपुर भाठापारा कवर्धा पेंड्रा मरवाही जांजगीर चांपा सहित अन्य सभी जगहों के लोग बैठक में भाग लेने पहुंचेंगे आपको बताते चले कि इस स्वजातीय सम्मेलन का उद्देश्य समाज के सभी लोगो को एक साथ लेकर सभी का विकास करना है कहते है एक अच्छे समाज से ही एक अच्छे देश की पहचान और विकास संभव है वैसे तो रजक समाज की मीटिंग लगातार होती रहती है पर कुछ खास अवसर पर ऐसी अयोजन होती रहती है समाज की कोशिश है की समाज में जो आर्थिक असमानता है जो अराजकता फैला है उसे खत्म किया जाना चाहिए