सुविचार जो मानव जीवन को बदलकर रख दे। नित्य स्मरण रखने वाले सुन्दर विचार। : नयाभारत




NBL, 17/02/2022, Lokeshwer Prasad Verma... अहंकार में तीन गए धन , वैभव , और वंश ना मानो तो देख लो रावण , कौरव , कंस। खबर पढ़े आगे विस्तार से..।
किसी से इतनी घृणा ना करना कि कभी मिल ना पड़े तो नजरें ना मिला सको। और किसी से इतना प्रेम ना करना कि कभी अकेले जीना पड़े तो ना जी सके।”
रेत में गिरी हुई चीनी चींटी तो उठा सकता है,पर हाथी नहीं। इसलिए छोटे आदमी को ,छोटा ना समझें कभी-कभी वह भी बड़ा काम कर जाता है। “
” वक्त आपका है चाहे ‘ सोना ‘ बना लो या फिर ‘ सोने ‘ में गुजार दो। दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी राय से नहीं।” छोटी – मोटी घटना से हताश मत होइए।
जो चंदन घिस जाता है, वह भगवान के मस्तक पर लगाया जाता है, और जो नहीं घिसता वह सिर्फ जलाने के काम आता है।”
” नियत कितनी भी अच्छी हो दुनिया आपको दिखावे से जानती है और दिखावा कितना भी अच्छा हो भगवान आपको आपकी नीयत से जानता है।”
” हौसला के तरकश में कौशिस का वो तीर ज़िंदा रख ,हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ ,मगर फिर से जितने की उम्मीद ज़िंदा रख ,नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते हैं ।
इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते है। “ खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदाअभी और उड़ान बाकी है जमीं नहीं है मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है लहरों की खमोशी को, समंदर की वेबसि मत समझ ए नादाँ जितनी गहराई अंदर है। बाहर उतना तूफ़ान बाकी है। “” न जरुरत रखो सितारों की
ना जरुरत रखो फ़ालतू यारों की, बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की। मेरी फितरत समझने के लिए, बस इतना जान लो जो शख्स एक बार मेरी नज़र से उतर गया। फिर मुझे फर्क नहीं पड़ता की वो किधर गया। “
” वह जिंदगी अच्छी होती है, जिसके पीछे प्रेम की प्रेरणा होती है। और ज्ञान का मार्गदर्शन। “ क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएँ और गलती के समय थोड़ा सा झुक जाएँ, तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जायेगी। “
” हर रोज मुस्कुराया करो की दुःख भी कहे यार में गलती से कहाँ आ गया। “
जीवन के तीन मन्त्र“ १ खुश में वचन न दे २ क्रोध में उत्तर न दे ३ दुःख में निर्णय न ले, देने के लिए दान ,लेने के लिए ज्ञान , और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है। “
” सांप के दांत में बिच्छू के डांक में, मधुमक्खी के सर में और मनुष्य के मन में कितना जहर भरा पड़ा है, बता पाना मुश्किल है। “
“अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता है, तो ये उसकी बुरी आदत नहीं बल्कि आपकी काबिलियत है, जो उसे ये काम करने पे मजबूर करती है। “
” संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं है, संतोष जैसा कोई सुख नहीं है, लोभ जैसी कोई वीमारी नहीं है, और , दया जैसा कोई पुण्य नहीं है। “
” किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं है, संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है, किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता है। “
” सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना पक्षी भी जानते है, आकाश में बैठने की जगह नहीं होती। “” जहां प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है, वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है। “
इंसान की समझ सिर्फ इतनी सी है कि, उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता है और शेर कहो तो खुश हो जाता है जबकि शेर भी जानवर का ही नाम है।
लोग तुम्हारी राह में हमेशा पत्थर फेकेंगे अब ये तुम्हारे ऊपर निर्भर करता है तुम उन पत्थरों से क्या करते हो मुश्किलों की दिवार या कामयाबी का पुल।
घमंड न करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है शिशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है। दूसरों को सुनाने के लिए अपनी आवाज़ ऊँची मत करो बल्कि व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाओ कि, आपको सुनने के लिए लोग इंतज़ार करे।
हालात सिखाते है , बातें सुनना और सहना, वरना हर शख्स फितरत से बादशाह होता है। अँधेरे में जब हम दिया हाथ में लेकर चलते है, तो हमे यह भ्रम रहता है कि हम दीये को लेकर चल रहे है, जबकि दिया की रोशनी हमको लेकर आगे बढने की ताकत देते हैं।