CG- पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार: मासूम से पिता ने किया दुष्कर्म.... पत्नी पड़ी बीमार तो घर में अकेली मासूम बेटी के साथ हवश मिटाता रहा शराबी बाप.... मां ने जताई आपत्ति तो कर दी पिटाई.... मामला जान उड़ जाएंगे होश.....




...
कोरबा 30 नवंबर 2021। पिता ने अपनी ही नाबालिग पुत्री को हवस का शिकार बनाया। पिता ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री के साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक वीभत्स मामला कोरबा के रामपुर चौकी क्षेत्र में सामने आया है। जानकारी जब बच्ची की मां को लगी तो उसने रामपुर पुलिस से इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता खिलाफ धारा 376 के साथ ही पोक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच ले लिया है। घटना के बाद आरोपी पिता फरार है। रामपुर चौकी अंतर्गत परिवार निवास करता है।
पति पत्नी के अलावा उनकी एक बच्ची भी है। जो कक्षा चौथी में है। तीन माह पहले बच्ची की मां की तबीयत अचानक खराब हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इस बीच बच्ची अपने पिता के साथ घर पर अकेली रहती थी। उसके पिता रोज रात को शराब के नशे में घर आते और बच्ची के साथ दुष्कर्म करते थे। यह सिलसिला लगातार15 दिनों तक चलता रहा। जब तक बच्ची की मां अस्पताल में एडमिट रही। घर आने पर बच्ची ने दर्द की शिकायत की उसकी मां को कुछ शक हुआ उसने बच्ची से पूछा लेकिन उसने अपनी मां से कुछ नहीं बताया। क्योंकि उसके पिता उसकी मां के साथ भी मारपीट किया करते थे।
इस बीच कुछ दिन पहले दोपहर के वक्त बच्ची घर पर अकेली थी उसकी मां काम पर गई हुई थी। उसका पिता जब घर पहुंचा तो उसने बच्ची को घर पर अकेला देखा और उसके साथ फिर से गाली गलौज करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शाम के वक्त जब उसकी मां घर पहुंची तो उसने देखा कि बच्ची शांत है और कुछ बात नही कर रही है। उसे शक हुआ तो उसने अपने बच्ची से प्यार से पूछा तब उसने अपनी मां को घटना की सारी जानकारी दी। उसकी मां यह बात सुनकर चौक गई।
उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने अपने पति से पूछा कि तुमने बच्ची के साथ गलत हरकत क्यों किया इस पर आरोपी पिता नाराज हो गया और उसकी मां और बच्ची के साथ जमकर मारपीट की। इस बीच महिला ने 112 में कॉल कर दिया और बच्ची को लेकर रामपुर चौकी पहुंच गई। मौका पाकर आरोपी पिता भी भाग गया पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो 376,323,506 पोक्सो 5,6 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। घटना के बाद आरोपी पिता फरार है।