Book cheap flight tickets from Google : सस्ती फ्लाइट बुक करने के लिए Google ने लॉन्च किया धांसू फीचर, आपने ट्राई किया...
Book cheap flight tickets from Google: Google launches cool feature to book cheap flights, have you tried it.. Book cheap flight tickets from Google : सस्ती फ्लाइट बुक करने के लिए Google ने लॉन्च किया धांसू फीचर, आपने ट्राई किया...




Book cheap flight tickets from Google :
नया भारत डेस्क : फ्लाइट का टिकट काफी महंगा होता है, लेकिन अगर आपको ये टिकट सस्ता मिले तो कैसा होगा? जी हां, आपने ठीक पढ़ा. यहां हम आपके लिए गूगल के एक ऐसे फीचर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें आपको सस्ती फ्लाइट की जानकारी काफी पहले ही मिल जाएगी. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में. (Book cheap flight tickets from Google)
हवाई सफर करने वाले यात्री अक्सर देखते हैं कि फ्लाइट का किराया विभिन्न कारणों के चलते कम या ज्यादा होता रहता है. ऐसे में कई यात्री फ्लाइट टिकट को बुक करने से पहले उसका किराया कम होने का इंतजार करते हैं. ऐसे में जो लोग सस्ती फ्लाइट बुक करना चाहते हैं. उनके लिए गूगल फ्लाइट इस हफ्ते एक नया फीचर रोल आउट करने जा रहा है, जिसकी मदद से यात्रियों को यह पता चल सकेगा कि फ्लाइट टिकट को बुक करने के लिए कौन सा समय उपयुक्त है? (Book cheap flight tickets from Google)
इसके अलावा कंपनी गूगल फ्लाइट में हिस्टोरिकल ट्रेंड और डेटा को जोड़ रही है, जिसकी मदद से यात्रियों को इस बारे में पता चल सकेगा कि उनके द्वारा चुनी गई तारीख और डेस्टिनेशन के लिए टिकट की कीमत कब सबसे ज्यादा सस्ती रहेगी. गूगल फ्लाइट का यह फीचर यात्रियों को इस बारे में भी बताएगा कब उनके लिए फ्लाइट टिकट को बुक करना उपयुक्त होगा? (Book cheap flight tickets from Google)
प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम कर सकते हैं ऑन
इसके अलावा अगर आप गूगल फ्लाइट्स में प्राइस ट्रैकिंग के सिस्टम को ऑन करते हैं. ऐसे में जब फ्लाइट टिकट की कीमत कम होती है तो आपके पास नोटिफिकेशन भेजेगा. गूगल फ्लाइट की मदद से आप किसी खास दिन या तारीख के लिए प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल में साइन इन करना होगा. (Book cheap flight tickets from Google)
गूगल फ्लाइट्स में कई फ्लाइट रिजल्ट में आपको रंगीन कलर बैज देखने को मिलेगा. यह इस बात का संकेत करता है कि आप जो किराया अभी देख रहे हैं. डिपार्चर के समय भी वही रहेगा. अगर आप इनमें से किसी फ्लाइट को बुक करते हैं, तो गूगल फ्लाइट का फीचर टेक ऑफ करने से पहले हर दिन प्राइस को मॉनिटर करेगा. अगर फ्लाइट की कीमत कम होती है, तो गूगल कम हुए उस किराए को गूगल पे के माध्यम आपको रिफंड कर देगा. (Book cheap flight tickets from Google)