7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले! नए साल में मिलने वाला है एक और तोहफा, मोदी सरकार ने किया ये ऐलान...
7th Pay Commission: Central employees have become bat-bat! Another gift is going to be received in the new year, the Modi government announced this... 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले! नए साल में मिलने वाला है एक और तोहफा, मोदी सरकार ने किया ये ऐलान...




DA Hike in January 2023 :
नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार (Modi government) नए साल में एक और खुशखबरी दे सकती है. जी हां, हर साल की तरह इस बार भी कर्मचारियों का जनवरी का महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है. आपको बता दें सरकारी कर्मचारियों का हर साल दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है, जिसमें से पहला जनवरी में और दूसरा जुलाई में बढ़ाया जाता है. जुलाई का महंगाई भत्ता सितंबर 2022 में बढ़ाया जा चुका है. अब अगला यानी जनवरी का डीए हाइक मार्च 2023 में होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि इसे जनवरी से लागू किया जाएगा. (7th Pay Commission)
डीए के साथ पेंशनर्स का डीआर भी बढ़ेगा :
1 जनवरी से लागू होने वाले इस महंगाई भत्ते को मार्च में एरियर के साथ कर्मचारियों को दिया जाएगा. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार सरकार इसी के साथ पेंशनर्स का डीआर (DR) भी बढ़ाएगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसके अलावा 18 महीने का डीए एरियर मिलने की बात कही जा रही है. लेकिन सरकार इससे साफ इंकार कर चुकी है. (7th Pay Commission)
जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है डीए :
आपको बता दें डीए (DA) और डीआर (DR) को साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है. पिछले बार सितंबर में 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को इसका फायदा मिला था. मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत है. अब जनवरी में 4 प्रतिशत के इजाफे के साथ इसके 42 प्रतिशत होने की उम्मीद है. पिछले साल मार्च में सरकार ने डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा किया था. Aicpi Index के लगातार बढ़कर आने से 4 प्रतिशत डीए हाइक का रास्ता साफ है. अक्टूर 2022 में यह बढ़कर 132.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है. (7th Pay Commission)