IRCTC New Scheme : अब यात्री स्लीपर का टिकट लेकर AC में कर सकते है ट्रेवल, रेलवे ने शुरू की ये नई स्कीम, जाने कैसे उठा सकते है फायदा...

IRCTC New Scheme: Now passengers can travel in AC by taking sleeper ticket, Railways has started this new scheme, know how you can avail the benefit... IRCTC New Scheme : अब यात्री स्लीपर का टिकट लेकर AC में कर सकते है ट्रेवल, रेलवे ने शुरू की ये नई स्कीम, जाने कैसे उठा सकते है फायदा...

IRCTC New Scheme : अब यात्री स्लीपर का टिकट लेकर AC में कर सकते है ट्रेवल, रेलवे ने शुरू की ये नई स्कीम, जाने कैसे उठा सकते है फायदा...
IRCTC New Scheme : अब यात्री स्लीपर का टिकट लेकर AC में कर सकते है ट्रेवल, रेलवे ने शुरू की ये नई स्कीम, जाने कैसे उठा सकते है फायदा...

IRCTC New Scheme :

 

नया भारत डेस्क : आप स्लीपर कोच में ट्रेन का टिकट बुक करके एसी में भी ट्रैवल कर सकते हैं तो आप विश्वास नही करेंगे और शायद आपको यह बात सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। आज हम आपको बताते हैं कि रेलवे की ऐसी कौन-सी स्कीम है, जिसमें आप स्लीपर का टिकट लेकर भी एसी3 में सफर कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की इस सुविधा को ऑटो अप्रगेडेशन स्कीम के नाम से जाना जाता है। रेलवे ने फिलहाल अपने फायदे के लिए ही इस स्कीम को बनाया था। रेलवे में ट्रेन की कोई भी सीट खाली न जाए इसी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई थी। (IRCTC New Scheme)

सीट खाली रहने से रेलवे को नुकसान

रेल में अक्सर देखा जाता है कि एसी फर्स्ट क्लास और एसी सेकेंड क्लास में सीट (AC first class and AC second class seats) कई बार खाली रह जाती हैं। ये बर्थ महंगी होती हैं और इन बर्थ के खाली रहने से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। (IRCTC New Scheme)

इस तरह टिकट को किया जाता है अपग्रेड

रेलवे ने अपने इसी नुकसान से बचने के लिए काफी सोच-समझकर ऑटो अपग्रेड स्कीम (Auto Upgrade Scheme of railway) की शुरुआत की थी। इसमें अपर क्लास में अगर कोई भी बर्थ खाली रह जाती है तो उस क्लास के नीचे वाले यात्रियों के टिकट को अपग्रेड कर दिया जाता है। (IRCTC New Scheme)

बुकिंग करते वक्त पूछा जाता है सवाल

जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग के समय यह पूछा जाता है कि क्या आप अपने टिकट पर ऑटो अपग्रेड कराना चाहते हैं। अगर आप हां का ऑप्शन सलेक्ट करते हैं तो आपक टिकट अपग्रेड होगा...नहीं तो नहीं होगा। इसके अलावा अगर आप कोई भी विकल्प सलेक्ट नहीं करते हैं तो इसको हां माना जाता है। (IRCTC New Scheme)

जान लें कैसे काम करता है ये सिस्टम

मान लो एक ट्रेन के फर्स्ट एसी (First AC train) में 6 सीट खाली है और सेकेंड एसी में 3 सीट खाली है, तो सेकेंड एसी के कुछ पैसेंजर्स का टिकट अपग्रेड कर उन्हें फर्स्ट एसी में डाल दिया जाएगा और सेकेंड एसी में थर्ड एसी के पैसेंजर्स को अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसके बाद थर्ड एसी में कुछ सीटें खाली हो जाएंगी, जिसमें थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को जगह मिल जाएगी। (IRCTC New Scheme)