Universal Charger: सरकार ने की बड़ी तैयारी, नहीं चलेगी टेक कंपनियों को मनमानी, स्मार्टफोन, टैब और लैपटॉप एक ही चार्जर से होगा चार्ज...
Universal Charger: Government has made big preparations, tech companies will not run arbitrarily, smartphones, tabs and laptops will be charged with the same charger ... Universal Charger: सरकार ने की बड़ी तैयारी, नहीं चलेगी टेक कंपनियों को मनमानी, स्मार्टफोन, टैब और लैपटॉप एक ही चार्जर से होगा चार्ज...




Universal Charger :
लैपटॉप, ईयरबड्स और स्मार्टफोन के लिए हमें अलग-अलग चार्जर यूज करने पड़ते हैं. सरकार इस दिक्कत को दूर करने पर विचार कर रही है। इसमें कमी लाने के लिए सरकार ने कोशिश करनी शुरू कर दी है। ऐसे में आने वाले दिनों में आपको स्मार्टफोन, टैबलेट समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक ही चार्जर काम करेगा। इसके लिए उपभोक्ता मंत्रालय (consumer ministry) ने 17 अगस्त को इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक चार्जर लागू करने में किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है?
एक अधिकारी ने बताया कि इस मीटिंग में मोबाइल बनाने वाली कंपनियों और अन्य संगठनों को बुलाया गया है। अधिकारी ने आगे कहा कि अभी तक जो ढेर सारे चार्जर की व्यवस्था है। उसे खत्म करने की योजना है। इससे ई-कचरा में भी कमी आएगी।
ढेर सारे चार्जर की व्यवस्था समाप्त होगी:
अधिकारी के मुताबिक, अभी तक जो ढेर सारे चार्जर की व्यवस्था है, उसे खत्म करने की योजना है। साथ ही इससे ई-कचरा में भी कमी आएगी। हाल में यूरोपीय संघ ने 2024 तक छोटे इलेक्ट्ऱॉनिक उपकरणों के लिए एक यूएसबी सी पोर्ट को अपनाने का नियम लागू करने की बात कही है। इसी तरह की योजना अमेरिका में भी बन रही है।
बदलाव पर देना होगा जोर:
अधिकारी ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में कंपनियां ऐसी सेवा दे सकती हैं तो फिर भारत में वे ऐसा क्यों नहीं कर सकती हैं? स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे पोर्टेबल उपकरणों में एक सामान्य चार्जर ही लगना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि भारत इस बदलाव पर अगर जोर नहीं देता है तो ऐसे उत्पादों को यहां डंप किया जा सकता है। फिलहाल ग्राहकों को इसके कारण हर बार एक नया उपकरण खरीदने के बाद एक नया चार्जर भी अलग से खरीदना पड़ता है।