Samsung Galaxy S23 Series: 1 फरवरी की ग्लोबल रिलीज़ डेट के साथ, केवल ₹1,999 में बुक करें सबसे पावरफुल सैमसंग फोन, मिलेंगे हजारों रुपये के फायदे....
Samsung Galaxy S23 Series: With the global release date of February 1, book the most powerful Samsung phone for only ₹ 1,999, you will get the benefits of thousands of rupees. Samsung Galaxy S23 Series: 1 फरवरी की ग्लोबल रिलीज़ डेट के साथ, केवल ₹1,999 में बुक करें सबसे पावरफुल सैमसंग फोन, मिलेंगे हजारों रुपये के फायदे....




Samsung Galaxy S23 Series Pre Booking :
नया भारत डेस्क : सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर अपनी लेटेस्ट गैलेक्सी S23 सीरीज़ की शुरुआत की तारीख और प्री-ऑर्डर की घोषणा कर दी है। सैमसंग अगले महीने अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करने वाली है, लॉन्च से पहले इस सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, अगर आप भी इस सीरीज को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए आपको प्री-बुकिंग डीटेलस के बारे में जानकारी देते हैं. (Samsung Galaxy S23 Series Pre Booking)
हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप Samsung Galaxy S23 Series को लॉन्च करने वाली है. बता दें कि अगले महीने 1 फरवरी 2023 को लॉन्च होने वाली इस सीरीज के लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जी हां आपने सही पढ़ा. इसका मतलब यह हुआ है कि अगर आप भी इस अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज को खरीदने के इच्छुक हैं तो आप सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग करा सकते हैं. (Samsung Galaxy S23 Series Pre Booking)
सैमसंग की इस फ्लैगशिप सीरीज के अंतर्गत Galaxy S23 के अलावा Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra को उतारे जाने की उम्मीद है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ब्रांड की इस अपकमिंग सीरीज को कंपनी की ऑफिशियल साइट से प्री-बुक किया जा सकता है. (Samsung Galaxy S23 Series Pre Booking)
Samsung Galaxy S23 Series Pre Booking डीटेल्स
अगले महीने लॉन्च होने वाली सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को कंपनी की तरफ से Pre Booking Offers भी मिलेंगे. सैमसंग की ऑफिशियल साइट सैमसंग डॉट कॉम पर दी गई जानकारी से पता चला है कि सैमसंग की इस फ्लैगशिप सीरीज को प्री-बुक करने वाले यूजर्स को कंपनी की तरफ से 5 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे. (Samsung Galaxy S23 Series Pre Booking)
कितने रुपये देकर करा सकते हैं प्री-बुकिंग?
अगर आप लोगों के भी ज़ेहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को प्री-बुक करने के लिए शुरुआत में कितने पैसे खर्च करने होंगे तो आइए आपके मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब देते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज को प्री-बुक करने के इच्छुक ग्राहकों को 1999 रुपये का भुगतान करना होगा. (Samsung Galaxy S23 Series Pre Booking)
प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को इस डिवाइस की अर्ली डिलीवरी के अलावा आपको आपका गैलेक्सी स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव कलर्स में मिलेगा. यही नहीं, ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 2 हजार रुपये का एक वेलकम वाउचर भी दिया जाएगा और साथ ही सैमसंग शॉप ऐप के जरिए बकिंग पर 2 प्रतिशत लॉयली प्वाइंट्स भी मिलेंगे. (Samsung Galaxy S23 Series Pre Booking)
Samsung Galaxy S23 Series Specifications
सैमसंग की आधिकारिक साइट पर इस फ्लैगशिप सीरीज के लिए अलग से एक पेज तैयार किया गया है जहां ना केवल प्री-बुकिंग बेनिफिट्स के बारे में बल्कि इस अपकमिंग सीरीज में मिलने वाली कुछ खास खूबियों को भी कंफर्म किया गया है.पता चला है कि इस सीरीज के साथ यूजर्स को बेहतरीन जूम क्षमता के साथ शानदार नाइट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगी. (Samsung Galaxy S23 Series Pre Booking)