SBI Big Alert 1 April 2023: किसी भी बैंक मे खाता है, तो तुरन्त ध्यान दें 1 अप्रैल से आने वाला नया नियम सावधान, जल्दी निपटा ले ये कम......
SBI Big Alert 1 April 2023: If you have an account in any bank, then immediately pay attention to the new rule coming from April 1, be careful, settle this issue quickly...... SBI Big Alert 1 April 2023: किसी भी बैंक मे खाता है, तो तुरन्त ध्यान दें 1 अप्रैल से आने वाला नया नियम सावधान, जल्दी निपटा ले ये कम......




SBI Scheme Update 2023 :
नया भारत डेस्क : एबीआई के प्रति सभी बैंकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI है उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए खास खबर लेकर आया है. SBI में अगर आपका अकाउंट (SBI Account) है तो आपके फायदे की खबर सामने आ गई है. SBI ने हाल ही में ट्वीट करके जानकारी दी है. SBI ने अपने ट्विटर अकाउंट से ऑफिसियल वेबसाइट में बहुत सी जानकारी का खुलासा किया है जो ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी है. (SBI Scheme Update 2023)
यदि आपने पीपीएफ (PPF Scheme), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) में पैसा लगा रखा है। तो SBI ने इसके लिए बड़ी जानकारी दी है.
SBI ने ट्वीट कर जानकारी दी की 1 अप्रैल 2023 से फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो रही है। ऐसे में आपके पास टैक्स बचाने का पूरा समय है. यही नहीं SBI ने अपने ट्वीट में बताया की आज से यानि अभी से अपने फ्यूचर को बेहतरीन बनाने के लिए आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है. (SBI Scheme Update 2023)
SBI ने किया ये ट्वीट
SBI ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अपने भविष्य को सुधारने के लिए आप आज से ही इस यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए आपको सरकारी स्कीम में पैसा लगाना है.
इस लिंक में क्लिक कर जाने पूरी जानकारी
ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/personal-banking/investments-deposits/govt-schemes पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. (SBI Scheme Update 2023)