Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला की केक कटिंग सेरेमनी के दौरान टला बड़ा हादसा, आग देखकर चिल्लाई एक्ट्रेस, लड़की के बालों में लगी थी आग...
Urvashi Rautela: Big accident averted during Urvashi Rautela's cake cutting ceremony, the actress screamed after seeing the fire, the girl's hair was on fire... Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला की केक कटिंग सेरेमनी के दौरान टला बड़ा हादसा, आग देखकर चिल्लाई एक्ट्रेस, लड़की के बालों में लगी थी आग...



Urvashi Rautela :
नया भारत डेस्क : मशहूर मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला शुक्रवार को जयपुर पहुंची थीं। केक पर कैंडल जलाते समय एक आग एक लड़की के चेहरे तक पहुंच गई। युवती के सामने से बाल जल गए। एकाएक हुए घटनाक्रम को देखकर एक बार तो उर्वशी चौंक गई। एक्ट्रेस जयपुर में एक फैशन इंस्टीट्यूट की लॉन्चिंग के लिए आई थी। (Urvashi Rautela)
दरअसल, उर्वशी और मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल 22 गोदाम स्थित फैशन डेस्टिनेशन फैसडेस की ओपनिंग सेरेमनी के लिए आई थी। उर्वशी रौतेला फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक करा रही थीं तो उनके साथ एक हादसा होते- होते टल गया. मौके पर जब उर्वशी रौतेला सभी के साथ मिलकर केक कट करने वाली थीं तो उसपर कैंडल जलाते समय एक लड़की के चेहरे तक आग पहुंच गई. (Urvashi Rautela)
इस दौरान उस लड़की के बाल भी जल गए. जिसे देख उर्वशी रौतेला भी डर गई थीं. उर्वशी ने उस लड़की को तुरंत अस्पताल में इलाज की सलाह देते हुए उसे डॉक्टर के पास भेज दिया. यहीं नहीं अस्पताल जाने के बाद भी कॉल पर लड़की से उर्वशी ने बात कर हाल चाल जाना. (Urvashi Rautela)
उर्वशी की पर्सनल लाइफ पर बात करें तो एक्ट्रेस का नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत संग जुड़ रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पर दोनों में से किसी की ओर से इसपर आजतक स्टेटमेंट नहीं आया है. और न ही दोनों ने रिलेशनशिप में या दोस्ती में रहने की बात को कबूल किया है. हालांकि, पिछले दिनों जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था तो उर्वशी सुर्खियों में आ गई थीं. ऋषभ मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उनसे मिलने एक्ट्रेस की मम्मी पहुंची थीं. (Urvashi Rautela)