Bharti Singh Net worth: भारती सिंह की एक महीने की कमाई में खरीद सकते हैं फ्लैट, सबको हंसाकर कमाती है मोटी रकम, चौंका देगी नेट वर्थ... जानिए कितने करोड़ की हैं मालकिन…

Bharti Singh Net Worth: Bharti Singh can buy flat in one month's earnings, earns huge amount by making everyone laugh, net worth will surprise... Bharti Singh Net worth: भारती सिंह की एक महीने की कमाई में खरीद सकते हैं फ्लैट, सबको हंसाकर कमाती है मोटी रकम, चौंका देगी नेट वर्थ...

Bharti Singh Net worth: भारती सिंह की एक महीने की कमाई में खरीद सकते हैं फ्लैट, सबको हंसाकर कमाती है मोटी रकम, चौंका देगी नेट वर्थ... जानिए कितने करोड़ की हैं  मालकिन…
Bharti Singh Net worth: भारती सिंह की एक महीने की कमाई में खरीद सकते हैं फ्लैट, सबको हंसाकर कमाती है मोटी रकम, चौंका देगी नेट वर्थ... जानिए कितने करोड़ की हैं मालकिन…

Bharti Singh Net worth: 

 

इंडिया की लॉफ्टर क्विन भारती सिंह (Bharti Singh) को हर कोई जानता है. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब Bharti Singh Net worth (Bharti Singh) की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. पर आज उन्होंने मेहनत के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है. कह सकते हैं कि भारती सिंह (Bharti Singh) एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. (Bharti Singh Net worth)  (Bharti Singh)

भारती ने बनाई अपनी अलग पहचान 

पंजाब के अमृतसहर की रहने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) ने साल 2008 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने THE GREAT INDIAN LAUGHTER CHALLENGE में कंटेस्टेंट के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद इन्होंने बहुत सारे शो होस्ट किए और फिल्मों में काम किया. वो अब तक खिलाड़ी 786 और सनम रे जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह की नेटवर्थ 22 करोड़ रुपये हैं. वो एक एपिसोड के लिए 7 से 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इस हिसाब से भारती एक महीने में 30-35 लाख रुपये कमाती हैं. भारती बहुत ही लग्जरी लाइफ जीती हैं. उनके पास मुंबई में खुद का आलीशान घर है. (Bharti Singh Net worth)  (Bharti Singh)

शानदार गाड़ियों का है कलेक्शन 

आपको बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) के पास आलीशान घर के अलावा शानदार गाड़ियों का भी कलेक्शन है. उनके पास ऑडी, मर्सडीज बेन्ज जीएल जैसी महंगी कारें हैं. बात करें भारती की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी की थी. कुछ महीनों पहले ही भारती ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. (Bharti Singh Net worth)

दरअसल, caknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक भारती सिंह की नेट वर्थ 22 करोड़ है. भारती शो होस्ट करने के एक एपिसोड के 6-7 लाख रुपये लेती हैं. उनकी महीने की इनकम और सैलरी 25 लाख प्लस है और साल की 3 करोड़ प्लस.( (Bharti Singh))