Wedding Bells for KL Rahul and Athiya Shetty: सुनील शेट्टी ने बताया कब होगी ‘केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी… खबरों पर बोले पापा ‘सुनिल शेट्टी’ ...

Wedding Bells for KL Rahul and Athiya Shetty: Sunil Shetty told when 'KL Rahul and Athiya Shetty's marriage will happen ... Father 'Sunil Shetty' said on the news ... Wedding Bells for KL Rahul and Athiya Shetty: सुनील शेट्टी ने बताया कब होगी ‘केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी… खबरों पर बोले पापा ‘सुनिल शेट्टी’ ...

Wedding Bells for KL Rahul and Athiya Shetty: सुनील शेट्टी ने बताया कब होगी ‘केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी… खबरों पर बोले पापा ‘सुनिल शेट्टी’ ...
Wedding Bells for KL Rahul and Athiya Shetty: सुनील शेट्टी ने बताया कब होगी ‘केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी… खबरों पर बोले पापा ‘सुनिल शेट्टी’ ...

Wedding Bells for KL Rahul and Athiya Shetty:

 

नया भारत डेस्क : टीम इंडिया के नियमित उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभीनेत्री आथिया शेट्टी लंबे समय से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जिस वजह से दोनों की शादी की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती है कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) अपनी बेटी आथिया शेट्टी की शादी की तैयारियों में जुट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हाई प्रोफाईल कपल का विवाह जनवरी 2023 में होना तय है। वेडिंग के लिए वेन्यू से लेकर कपल के आउटफिट्स तक सेलेक्ट कर लिए गए हैं। सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के डेब्यू फिल्म तड़प के प्रीमियर के दौरान केएल राहुए एवं आथिया शेट्टी ने अपने रिलेशनशिप को ऑफीसियल किया था। (Wedding Bells for KL Rahul and Athiya Shetty)

बेटी आथिया की शादी की तैयारियों में जुटे सुनील शेट्टी

बॉलीवुड में एक और ग्रैंड वेडिंग होने वाली है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी इस अगले साल के शुरुआत यानि जनवरी 2023 में होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिता सुनील शेट्टी अपने बेटी आथिया शेट्टी की शादी की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं। शादी की डेट जनवरी माह में तय बताई जा रही है, लेकिन शेट्टी परिवार अभी से तैयारियों में जुट गया है। सुनील शेट्टी शादी को परफेक्ट रूप देना चाहते हैं इस वजह से उन्होने मई माह से ही तैयारियां शुरू कर दी है।

शेट्टी परिवार में लंबे समय बाद कोई शादी कार्यक्रम होने जा रहा है, इस वजह से पूरा परिवार काफी उत्साहित भी है। सुनील शेट्टी ने केएल राहुल और आथिया शेट्टी की विंटर यानि 2023 जनवरी माह में होने वाली शादी को लेकर मुंबई का बेस्ट पांच सितारा होटल, केटरर्स और डिजाईनर्स बुक कर लिए हैं। (Wedding Bells for KL Rahul and Athiya Shetty)

ग्रैंड वेडिंग होगी

आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी एक ग्रैंड वेडिंग होगी। इस शादी में सिने जगत से लेकर खेल, उद्योग और राजनीति जगत तक के लोग शरीक होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की वेडिंग (Virat Kohli Anushka Sharma Wedding) के बाद अब यह पहली शादी है जो किसी क्रिकेटर और सिने स्टार के बीच हो रही है। इस वजह से सुनील शेट्टी इस शादी को बेहद शानदार तरीके से करना चाह रहें हैं। हालांकि अभी तक उनके शादी के बारे में जो भी ख़बरें हैं वे ऑफिसियल नहीं हैं। इसके पहले भी कपल की शादी की चर्चाएं कई बार चल चुकी हैं। (Wedding Bells for KL Rahul and Athiya Shetty)

कपल ने खरीदा सी-फेसिंग अपार्टमेंट

बता दें, हाल ही में अथिया और केएल राहुल ने मुंबई के बांद्रा के कार्टर रोड पर जो अपार्टमेंट रेंट पर लिया है। वह सी-फेसिंग 4 बीएचके अपार्टमेंट है। यह बिल्डिंग के 8वें फ्लोर पर है और इसका किराया 10 लाख रुपए है। 

कपल के पास इस साल शादी करने का समय नहीं

इसके पहले अथिया के करीबी दोस्त ने मीडिया को बताया था कि शादी की अफवाहें सच नहीं हैं। उन्होंने कहा, "यह सच नहीं है। इस साल कोई शादी नहीं होने वाली है।"(Wedding Bells for KL Rahul and Athiya Shetty)