Dalljiet Kaur : पति के साथ जकूजी पर रोमांस करती नज़र आई ये TV एक्ट्रेस, हाथों में ड्रिंक और.... नज़ारा देख लोगों की बढ़ी दिल की धड़कन- देखें वीडियो...
Dalljiet Kaur: This TV actress was seen romancing on the Jacuzzi with her husband, drink in hand and... Dalljiet Kaur : पति के साथ जकूजी पर रोमांस करती नज़र आई ये TV एक्ट्रेस, हाथों में ड्रिंक और.... नज़ारा देख लोगों की बढ़ी दिल की धड़कन- देखें वीडियो...




Dalljiet Kaur :
नया भारत डेस्क : TV Actress दलजीत कौर अपने पति निखिल के साथ कोई भी पल रोमांस करने का नहीं छोड़ती हैं. कभी सड़कों पर तो कभी पूल में वह अपने क्वालिटी टाइम को जीती नजर आती है. अब देखिए ना हाल ही में एक्ट्रेस ने ऐसा video शेयर कर दिया है, जो सभी की दिल की धड़कन बढ़ने का काम कर रहा है. (Dalljiet Kaur)
दलजीत ने हाल ही में मसाई मारा, केन्या से जकूजी में पति निखिल के साथ बैठे एक वीडियो शेयर किया है. दोनों नहाते हुए कुछ ड्रिंक्स के मजे ले रहे हैं और दलजीत काफी खुश भी नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे पति के साथ एक बेहतरीन छुट्टी! मसाई मारा, केन्या की शानदार प्रॉपर्टी. इस में आप देख सकते है की कपल अपनी खुशियों में खोया नजर आ रहा है. (Dalljiet Kaur)
आपको बता दें, Actress ने 18 मार्च को यूके के बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी कर ली. निखिल और दलजीत 2022 में दुबई में एक दोस्त की पार्टी में मिले और जल्द ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. करीब एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दलजीत ने 3 जनवरी को नेपाल में निखिल को अंगूठी पहनाई और दोनो ने शादी का फैसला लिया. (Dalljiet Kaur)