Varun Dhawan Injured: फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए वरुण धवन, इस जगह पर लगी चोट...
Varun Dhawan Injured: Varun Dhawan was seriously injured during the shooting of the film, the injury occurred at this place... Varun Dhawan Injured: फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए वरुण धवन, इस जगह पर लगी चोट...




Varun Dhawan Injured:
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) फिल्म वीडी18 (VD18) के सेट पर चोटिल हो गए हैं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो शेयर कर दिया है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो शेयर कर वरुण धवन ने फैंस को बताया कि वह किस तरह दर्द से तड़प रहे हैं. इसके बाद उनके फैंस उनको जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. (Varun Dhawan Injured)
वरुण धवन को कैसे लगी चोट?
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने वीडियो शेयर कर बताया, ‘मुझे नहीं पता है कि मेरे पैर में चोट कैसे लगी. शायद शूटिंग के दौरान मेरे पैर में चोट लग गई. इस समय मैं आइस थैरेपी ले रहा हूं.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे अब वो दर्द में तड़प रहे हैं. (Varun Dhawan Injured)
वरुण धवन की आखिरी फिल्म
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी दमदार एक्टिंग और जोरदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. वरुण धवन हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ फिल्म बवाल (Bawaal) में नजर आए थे, जो प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ मुकेश तिवारी और मनोज पाहवा भी नजर आए थे. इसके बाद वरुण अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में लग गए थे. (Varun Dhawan Injured)
वीडी18 की शूटिंग में बिजी हैं वरुण
वरुण धवन (Varun Dhawan) फिलहाल साउथ डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) के साथ काम कर रहे हैं और वो फिल्म वीडी18 (VD18) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और वामीका गब्बी (Wamiqa Gabbi) भी नजर आने वाली हैं. एक्शन से भरपूर फिल्म वीडी18 31 मई 2024 को रिलीज हो सकती है. (Varun Dhawan Injured)