Rupal Ogre murder case : रायपुर की एयर होस्टेस रूपल के हत्‍या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या, थाने में ऐसे दिया वारदात को अंजाम.....

छत्तीसगढ़ की ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एयर होस्टेस रूपल ओगरे के हत्यारे विक्रम अटवाल ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली है।

Rupal Ogre murder case : रायपुर की एयर होस्टेस रूपल के हत्‍या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या, थाने में ऐसे दिया वारदात को अंजाम.....
Rupal Ogre murder case : रायपुर की एयर होस्टेस रूपल के हत्‍या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या, थाने में ऐसे दिया वारदात को अंजाम.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ की ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है। एयर होस्टेस रूपल ओगरे के हत्यारे विक्रम अटवाल ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना सुबह लगभग 6 बजे के आस-पास की है, जब आरोपी ने खुद को अपने पैंट से फांसी लगा लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की आज कोर्ट में रिमांड के लिए पेशी होनी थी।


आपको बता दें कि रायपुर की रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे का शव मुंबई के मरोल इलाके के फ्लैट में मिला था। रविवार को उसके फ्लैट में ही आरोपी ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या मामले में पुलिस ने विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया था। आरोपी की आज कोर्ट में रिमांड के लिए पेशी होनी थी। जिससे पहले उसने खुद को अपने पैंट से फांसी ली।