CG - ग्राम पंचायत किबड़ा का वार्षिक मेला 16 मार्च को रात्रिकालीन कार्यक्रम लोक कला मंच धरती के सिंगार ग्राम भोथीपार कला जिला राजनांदगांव की होगी प्रस्तुति...




ग्राम पंचायत किबड़ा का वार्षिक मेला 16 मार्च को रात्रिकालीन कार्यक्रम लोक कला मंच धरती के सिंगार ग्राम भोथीपार कला जिला राजनांदगांव की होगी प्रस्तुति
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बडेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत किबड़ा (पटेलपारा) में
16 मार्च दिन शनिवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी फुल बाजार मेला आयोजन किया जा रहा है मेला के दौरान रात्रि कालीन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोक सुप्रसिद्ध लोक कला मंच धरती के सिंगर ग्राम भोथीपार कला पो-सिंघोला, जिला राजनांदगांव (छ.ग) की सुमधुर प्रस्तुति होने जा रही है।
मेला पू केर्व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आयोजन समिति कागठन भी किया गया है इसमें अध्यक्ष अगेन मांडवी, उपाध्यक्ष आसमान मरकाम,सचिव बलदेव मरकाम,
कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न मरकाम (सरपंच प्रतिनिधि), रघुनाथ मरकाम जनपद (सदस्य बड़ेराजपुर) हरेश्वर नायक, हिरामन मरकाम (वरिष्ठ सियान )और ग्रामपटेल रूपसिंह मरकाम (पटेल) जिम्मेदारी दे चुकी है।