Air India offer : सस्ते में हवाई सफर करने का सुनहरा मौका! 2000 रुपये से भी कम में मिल रहा हवाई जहाज की टिकट, दनादन टिकट खरीद रहे है ग्राहक...
Air India offer: Golden opportunity to travel cheaply! Airplane tickets are available for less than Rs 2000, customers are buying daily tickets... Air India offer : सस्ते में हवाई सफर करने का सुनहरा मौका! 2000 रुपये से भी कम में मिल रहा हवाई जहाज की टिकट, दनादन टिकट खरीद रहे है ग्राहक...




Air India Republic Day offer :
नया भारत डेस्क : अगर आप नएसाल में कहीं बाहर घुमने का बना रहे है और प्लेन की टिकट चाहिए तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल AIR India आने वाले गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर सस्ते में एयर टिकट दे रही है। बता दें कि एयर इंडिया 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एयरलाइन के घरेलू नेटवर्क पर 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच अपनी फ्लाइट टिकटों पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। (Air India offer)
एयर इंडिया देगी प्लेन टिकट पर डिस्काउंट :
एयर इंडिया की तरफ से दी जाने वाली इस छूट का फायदा 1 फरवरी से 30 सितंबर तक की यात्रा पर लिया जा सकेगा। हालांकि यात्री केवल 21 से 23 जनवरी के बीच ही टिकट बुक कर पाएंगे। यानी अब आपके पास टिकट बुक करने के लिए आखिरी दो दिन बचे हुए हैं। एयर इंडिया इकोनॉमी क्लास के लिए फ्लाई एयर इंडिया सेल (FLYAI SALE) ऑफर के तहत डिस्काउंट पर टिकट दे रही है। (Air India offer)
कितना रहेगा किराया :
बता दें कि एयर इंडिया के इस डिस्काउंट में आप 1,705 में फ्लाइट का टिकट बुक कर पाएंगे। इस दौरान आप 49 से भी ज्यादा घरेलू डेस्टिनेशंस के लिए टिकट बुक कर पाएंगे। एक बयान जारी करते हुए एयर इंडिया ने कहा कि चाहे फैमली के साथ ड्रीम डॉलिडे टूर हो या फिर कोई व्यवसायिक यात्रा कई भी एयर इंडिया के घरेलू नेटवर्क पर डिस्काउंट पर टिकट बुक कर सकता है। (Air India offer)
टाटा ने पिछले साल जीती थी एयर इंडिया की बिडिंग :
Tata Group ने इस साल जनवरी में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण किया था। अक्टूबर 2021 में टाटा समूह ने घाटे में चल रही एयर इंडिया के लिए बिडिंग को जीता था। टाटा ने एयरइंडा को खरीदने के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली की पेशकश की, जिसमें एयरलाइन को 2,700 करोड़ रुपये का नकद भुगतान और 15,300 करोड़ रुपये के लोन की देनदारी भी शामिल थी। (Air India offer)
अलग अलग रूटों के लिए किराया :
- चेन्नई से दिल्ली के लिए किराया- 5,895 रुपये
- बेंगलुरू से मुंबई के लिए किराया- 2,319 रुपये
- दिल्ली से उदयपुर के लिए किराया- 3,680 रुपये
- दिल्ली से गोवा के लिए किराया- 5,656 रुपये
- दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के लिए किराया- 8,690 रुपये
- दिल्ली से श्रीनगर के लिए किराया – 3,730 रुपये
- अहमदाबाद से मुंबई के लिए किराया- 1,806 रुपये
- गोवा से मुंबई के लिए किराया- 2,830 रुपये
- दीमापुर से गुवाहाटी के लिए किराया- 1,783 रुपये