CG- जिंदा जलने के मामले में खुलासा: कार हादसे में 4 की हुई मौत... घड़ी, चेन और कड़े से लाशों की पहचान... एफएसएल रिपोर्ट से पुष्टि....
Chhattisgarh Road Accident, Burning Car, 2 boys and 2 girls burnt alive, Bilaspur




Chhattisgarh Road Accident, Burning Car, 2 boys and 2 girls burnt alive
Bilaspur: वैन्यू कार अनियंत्रित होकर ग्राम पोड़ी व खैरा के मध्य पेड़ से टकरा गई और कार में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना देर रात्रि डायल 112 में राहगीरों द्वारा दी गई। जिस पर रतनपुर पुलिस टीम व एफएसएल और तहसीलदार की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वैन्यू कार नम्बर सीजी10 bd 7861 जो शहनवाज खान उर्फ समीर पिता ईशरार खान मूल निवासी राजपुर पेंड्रा हालमुकाम रिंग रोड 2 पल्लव भवन के सामने की है एवं शहनवाज खान के मित्रों द्वारा ड्राइविंग सीट में मिले कंकाल उसकी चेन,अंगूठी, कड़ा से कंकाल की पहचान शहनवाज खान के रूप में की है।
ड्राइविंग सीट के बगल में मिले कंकाल में एक चेन मिली है जिसकी शिनाख्त याशिका मनहर पिता भवानी राम उम्र 22 वर्ष निवासी बालको नगर भद्रा पारा जिला कोरबा के रूप में उसके पिता के द्वारा की गई है। ड्राइविंग सीट के पीछे मिले कंकाल में एक कड़ा,चेन घड़ी मिली है जिसकी शिनाख्त अभिषेक कुर्रे पिता स्वर्गीय सत्यप्रकाश कुर्रे उम्र 25 निवासी वसुंधरा नगर थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के रूप में उसके जीजा नीलेश कुमार के द्वारा की गई है थी।
गवाहो के कथन में विक्टोरिया आदित्य,यशिका मन्हार,अभिषेक कुर्रे व समीर खान को एक साथ समीर के वेन्यू कार में फार्म हाउस जाते देखना बताये परंतु विक्टोरिया के बॉडी का पार्ट्स कार में नहीं मिलने से उसकी पुष्टी नहीं हो पाई थी। रतनपुर पुलिस द्वारा समीर,याशिका व अभिषेक कुर्रे का मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पुलिस की अब तक की जाँच में गवाहो के कथन में विक्टोरिया आदित्य,यशिका मन्हार,अभिषेक कुर्रे व समीर खान को एक साथ फार्म हाउस जाते देखना बताये।
घटना स्थल निरीक्षण में दुर्घटनाग्रस्त वेन्यू कार के पीछे सीट के पास एक चाबी मिली थी जिसे विक्टोरिया के परिजन विक्टोरिया के रूम की चाबी होना बताये,विक्टोरिया के मोबाईल का लास्ट लोकेशन भी घटना स्थल के पास आया एवं डॉक्टर द्वारा दौरान पीएम ड्राइविंग सीट के पीछे मिले अभिषेक कुर्रे के कंकाल में एक फीमेल के बॉडी का पार्ट्स मिलना बताये जिसे फॉरेंसिक जाँच हेतु प्रिज़र्व किया गया है,कुल 4 व्यक्तियों के बॉडी पार्ट्स दुर्घटनाग्रस्त कार से मिलने से परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर मृतिका विक्टोरिया आदित्य पिता चेतन आदित्य उम्र 22साल निवासी एनटीपीसी कोरबा की शिनाख्त कर मर्ग कायम किया गया फॉरेंसिक परीक्षण करवाकर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।