दुष्कर्म के आरोपी को जिला शामली उत्तरप्रदेश से पकड़ने में पांडातराई पुलिस को मिला सफलता।




आरोपी के द्वारा दुष्कर्म के अपराध को अंजाम देकर तत्काल मौके से फरार हो गया था।
केशरी नंदन तिवारी
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एन.के.बेंताल, उप पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के दिशा निर्देश पर थाना पांडातराई में दर्ज अपराधों का निराकरण जल्द से जल्द कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 40/2021 धारा 376 (2)ढ भादवि 3 (2) एस.टी.,एस.सी एक्ट के आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिला है। जिसमें पीड़िता के द्वारा थाना पांडातराई आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। कि मैं गुड़ फैक्ट्री में काम करने आई थी। जहां मेरे साथ दिनांक 08/01/21 से 17/01/21 तक आरोपी अंकित कुमार साकिन छोवा जिला शामली उत्तरप्रदेश द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था। जिसके विरुद्ध मैं सख्त से सख्त कार्यवाही चाहती हूं। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी का पता तलाश करने पर जानकारी मिला की आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी पांडातराई निरीक्षक सुशील मलिक के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों से दिशा-निर्देश प्राप्त कर पुनः नए सिरे से आरोपी के पता तलाश हेतु टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों में रवाना किया गया, तथा मुखबिरो से लगातार चर्चा कर आरोपी के विषय में जानकारी प्राप्त कर आरोपी को जिला शामली उत्तरप्रदेश में होने की सूचना पर तत्काल विशेष टीम को उक्त आरोपी के तलाश हेतू रवाना किया गया। जिस पर पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई और दिनांक 28/06/2021 को जिला शामली से आरोपी अंकित कुमार कोरी पिता मुकेश कुमार कोरी उम्र 21 साल निवासी हथथोया थाना झिनझान तहसील ऊन जिला शामली उत्तर प्रदेश को पकड़कर जिला कबीरधाम लाकर विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया, तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशल रिमांड पर भेजा गया है।