CG - करंट लगाकर पत्नी की हत्या: 2 साल पहले हुई थी लव मैरिज, पति थप्पड़ मारकर सो गया, फिर आधी रात में गहरी नींद में बेरहमी से मार डाला....
Wife murder by electric shock, Husband arrested, Kawardha, CG Crime




Wife murder by electric shock
कवर्धा : पति धनुक बर्मन उम्र 22 साल ने पत्नी चंद्रकांता बर्मन उम्र 23 साल से चरित्र शंका पर झगडा-विवाद किया। दोनों 02 साल पहले लव मैरिज शादी किये थे। पहले 3-4 झापड मारा और फिर पत्नी को जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिये हटाने की प्लानिंग करते हुये सो गया। रात्रि लगभग 2.00 बजे उठकर जब पत्नी गहरी नींद में थी। तभी सोचे हुये प्लानिंग के तहत जान से मारने की नियत से बिजली करंट वायर से दोनो पैर में बिजली करंट दिया। पत्नी छटपटाई, आवाज नहीं निकाल पाई, वायर को हटाकर आरोपी अपनी पत्नि को मरी है या नहीं मरी है, सोचकर उसका गला दबाया और कंबल ओढा दिया। वायर और बिजली बोर्ड को इस तरीके से बिस्तर में फैला दिया ताकि लगे पत्नि की करंट लगने से मौत हुई है। उसके बाद पति कमरे से निकलकर दरवाजा से लगे दिवाल में बने छेद में हाथ घुसाकर अंदर से सिटकनी लगा दिया और बाहर खाट बिछाकर सो गया। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र के ऊपर शक करता था। शादी के पहले भी शक करता था इसलिये अनमने मन से शादी किया था। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। कबीरधाम जिले के पाण्डातराई थाना क्षेत्र का मामला है।
संतकुमार बर्मन उम्र 45 साल साकिन लालपुर कला थाना पाण्डातराई रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहु मृतिका रात को कमरे का गेट बंद कर सोये थी, सुबह 6.30 बजे आवाज़ देने और चिल्लाने पर नहीं उठने पर कमरा का दरवाजा तोडकर अंदर देखा की बहू मृतिका अपने कमरे के पलंग पर सोई हुई है, जिसे उठाने पर नहीं उठने पर पास में जाकर देखना जो घर के अंदर बिजली का बोर्ड उसके ऊपर गिरा होना, बिजली के कनेक्शन को बाहर से काटना मौके पर देखने पर मृतिका की मृत्यु होना पाया जाना कि सूचना पर मर्ग सदर कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
रविन्द्र कुर्रे, तहसीलदार कुण्डा के द्वारा शव पंचनामा कार्यवाही किया गया। मृतिका चंद्रकांता का पोस्टमार्टम PHC पाण्डातराई के डाक्टर शालिनी टंडन के द्वारा किया गया। मृतिका के शव का पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया। डॉक्टर द्वारा बिजली करंट से मृत्यु होना लेख किया गया, मर्ग जांच के दौरान मृतिका के पिता, भाई, स्वतंत्र गवाह, मृतिका के पति धनुक बर्मन, मृतिका के ससुर-सास का कथन लिया गया। तथ्यों में विरोधाभाष पाया गया। मृतिका के पति धनुक बर्मन से पुन: बारिकी से पूछताछ किया गया।
पूछताछ में पाया गया कि मृतिका चंद्रकांता बर्मन और आरोपी पति धनुक बर्मन 02 साल पहले लव मैरिज शादी किये थे। दोनो एक ही गांव-समाज के रहने वाले थे। दोनों का घर 50 मीटर के आस-पास है। आरोपी धनुक बर्मन ठेकेदारी में सी.एस.पी.डी.सी.एल. कुम्ही फिडर में काम करता है। मृतिका शादी होने से पहले आरोपी के घर में घुस गई थी। समाज के लोगों के द्वारा कहने पर दोनो का शादी हुआ। शादी होने के बाद से ही दोनों का दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा था। बाल-बच्चा नहीं हुआ है। आरोपी धनुक बर्मन अपनी मृतिका पत्नी चंद्रकांता के चरित्र के ऊपर शक करता था। शादी के पहले भी शक करता था इसलिये अनमने मन से शादी किया था।
दिनांक घटना- 20.08.2024 के रात्रि दोनो पति-पत्नी कमरे में जब सोने गए, तब आरोपी अपनी पत्नी की चरित्र शंका पर झगडा-विवाद किया, जिस पर आरोपी ने अपनी पत्नी को 3-4 झापड मारा और अपनी पत्नी को अपनी जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिये हटाने की प्लानिंग करते हुये सो गया, रात्रि लगभग 2.00 बजे उठकर जब उसकी पत्नी गहरी नींद में थी, तभी सोचे हुये प्लानिंग के तहत अपनी पत्नी चंद्रकांता को जान से मारने की नियत से बिजली करंट वायर से दोनो पैर में बिजली करंट दिया, पत्नी छटपटाई आवाज नहीं निकाल पाई, वायर को हटाकर आरोपी अपनी पत्नी को मरी है या नहीं मरी है, सोचकर उसका गला दबाया और कंबल ओढा दिया, वायर और बिजली बोर्ड को इस तरीके से बिस्तर में फैला दिया ताकि लगे पत्नी की करंट लगने से मौत हुई है।
उसके बाद आरोपी द्वारा उस कमरे से निकलकर दरवाजा से लगे दिवाल में बने छेद में हाथ घुसाकर अंदर से सिटकनी लगा दिया और बाहर खाट बिछाकर सो गया। आरोपी धनुक बर्मन पिता संतकुमार बर्मन उम्र 22 साल निवासी-लालपुर कला थाना पाण्डातराई का उक्त कृत्य अपराध धारा - 103(1), 238(क) बी.एन.एस. का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है l आरोपी को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l