CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेंगे बदरा, इन 10 जिलों के लिए तूफानी बारिश की चेतावनी जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....
सावन महीने की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर है। बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार चेतावनी भी जारी कर रहा है।




रायपुर। सावन महीने की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर है। बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार चेतावनी भी जारी कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर विभाग ने प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां 15 मिमी/घंटा से अधिक बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ बस्तर व सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है। बिलासपुर, गौरेल-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि आज भी सुबह से राजधानी रायपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां सुबह से ही बारिश की झड़ी लगी हुई है। साथ ही कई हिस्सों में भी झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले मौसम विभाग ने 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी था।