Reliance Jio Launched the Phone : Reliance Jio का बड़ा धमाल! एक हज़ार रूपए से भी कम कीमत पर लॉन्च किया अपना शानदार 4G फोन, साथ ही मिलेगा डेटा...
Reliance Jio Launched the Phone: Big bang of Reliance Jio! Launched its great 4G phone at less than one thousand rupees, will also get data... Reliance Jio Launched the Phone : Reliance Jio का बड़ा धमाल! एक हज़ार रूपए से भी कम कीमत पर लॉन्च किया अपना शानदार 4G फोन, साथ ही मिलेगा डेटा...




Reliance Jio Launched the Phone :
नया भारत डेस्क : रिलायंस जियो ने 999 रुपए में जियो भारत 4G फीचर फोन लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि पहले 10 लाख ‘जियो भारत फोन’ के लिए बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा. इस फोन के लिए कंपनी ने 123 रुपए का टैरिफ प्लान भी पेश किया है. इसमें 28 दिनों के लिए 14 GB डेटा मिलेगा. यानी हर दिन 0.5 GB. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी इस प्लान में मिलेगी. (Reliance Jio Launched the Phone)
फोन में टॉर्च और रेडियो भी मिलेगा
जियो भारत डिवाइस में टॉर्च और एक रेडियो भी मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये फीचर दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी उपयोगी है. इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स ईयरफोन कनेक्ट कर सकते हैं. फोटो कैप्चर करने के लिए, 0.3MP कैमरा है. इसके अलावा यूजर्स SD कार्ड के जरिए 128 GB तक स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ा सकते हैं. यूजर्स फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे और जियो सिनेमा और जियो सावन जैसे एंटरटेनमेंट ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. (Reliance Jio Launched the Phone)
दूसरे ऑपरेटरों के मुकाबले 25% सस्ता प्लान
कंपनी का दावा है कि जियो फोन का मंथली और एनुअल प्लान दूसरे ऑपरेटरों की तुलना में 25%-30% सस्ता है. दूसरे ऑपरेटर 179 रुपए में अमलिमिटेड कॉल और सिर्फ 2GB डेटा दे रहे हैं जबकि जियो फोन के 123 रुपए के प्लान में कॉल्स के साथ 14 GB डेटा मिलेगा. जियो के नए फीचर फोन का एनुअल प्लान 1234 रुपए में आएगा. इसमें 168 GB डेटा मिलेगा. यानी 0.5 GB हर दिन. कंपनी का कहना है कि दूसरे ऑपरेटर्स के एनुअल प्लान 1799 रुपए के हैं. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और केवल 24 GB डेटा मिलता है. (Reliance Jio Launched the Phone)
डिवाइस में मिलेंगे 3 जियो ऐप्स
फोन का कॉम्पैक्ट डिजाइन है और 1.77-इंच QVGA TFT स्क्रीन मिलती है. ये 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है. इस डिवाइस में केवल जियो सिम का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. यूजर्स को डिवाइस में पहले से इंस्टॉल किए गए 3 जियो ऐप्स मिलेंगे. (Reliance Jio Launched the Phone)
- पहला ऐप ‘जियो सिनेमा’, जिसमें नई वेब सीरीज, ब्लॉकबस्टर फिल्में, HBO ओरिजिनल, स्पोर्ट कंटेंट और टीवी शो मिलते हैं.
- दूसरा ऐप है ‘जियो सावन’, जिसमें यूजर्स को फ्री में गाने सुनने की सुविधा मिलती है। बड़ी म्यूजिक लाइब्रेरी तक पहुंच मिलती है.
- तीसरा ऐप है ‘जियो पे’। ये एक UPI-बेस्ड डिजिटल पेमेंट ऐप है। फोनपे, पेटीएम जैसे अन्य ऐप की तरह इसे यूज कर सकते हैं.