LIC Policy: LIC की ये स्कीम होने वाली है बंद, चेक करें लास्ट डेट, यहाँ जाने क्या होगा पैसो का, कैसे मिलेगा आपको अपना पैसा...
LIC Policy: This scheme of LIC is going to be closed, check the last date, here's what will happen to the money, how will you get your money... LIC Policy: LIC की ये स्कीम होने वाली है बंद, चेक करें लास्ट डेट, यहाँ जाने क्या होगा पैसो का, कैसे मिलेगा आपको अपना पैसा...




LIC Dhan Varsha Policy :
नया भारत डेस्क : LIC समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीम लाती रहती है. मगर, इस बार LIC कोई नई स्कीम नहीं बल्कि एक चल रही स्कीम के लिए अपडेट ले कर आई है. आपको बता दें, सबसे तगड़ा रिटर्न देने वाली LIC की धन वर्षा पॉलिसी जल्द बंद होने वाली है. (LIC Dhan Varsha Policy)
जी हां आपने बिलकुल ठीक पढ़ा, दरअसल LIC ने जानकारी दी है कि वो अपनी धन वर्षा पॉलिसी को बंद कर रही है. ऐसे में अगर आपने इस पॉलिसी में निवेश किया है तो आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि इस स्कीम की लास्ट डेट क्या है? तो आइए आपको बताते हैं कि कब बंद होगी LIC धन वर्षा पॉलिसी. (LIC Dhan Varsha Policy)
क्या है धन वर्षा योजना की लास्ट डेट?
आपको बता दें, यह पॉलिसी इस तिमाही यानी 31 मार्च, 2023 तक चलेगी. इसके बाद यह खत्म हो जाएगी. इस पॉलिसी की खास बात ये है कि यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है. इसकी और खासियत जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए. (LIC Dhan Varsha Policy)
LIC धन वर्षा योजना कैसे काम करता है
एलआईसी धन वर्षा योजना एक नॉन-लिंक्ड, व्यक्तिगत, बचत और एकल प्रीमियम बीमा योजना है जो सेविंग और सिक्योरिटी दोनों प्रदान करती है. योजना पॉलिसीधारक की असामयिक मृत्यु के मामले में मृत्यु लाभ प्रदान करती है. प्लान बार-बार प्रीमियम जमा करने की जरूरत को भी खत्म करता है. इस योजना में निवेश के दो ऑप्शन मौजूद हैं. (LIC Dhan Varsha Policy)
निवेश के ऑप्शन
एलआईसी धन वर्षा योजना के तहत, निवेशक दो तरीके से निवेश कर सकता है. पहला ऑप्शन है निवेश 1.25 गुना प्रीमियम अमाउंट का लाभ पा सकता है. इस दौरान उसके नॉमिनी को 12.5 रुपये के एकल प्रीमियम जमा पर मृत्यु लाभ के रूप में 10 लाख रुपये मिलेंगे. दूसरे विकल्प में, निवेशकों को प्रीमियम राशि का दस गुना तक रिटर्न मिलता है. 10 लाख रुपये के एकल प्रीमियम जमा के साथ निवेशक को मौत पर एक करोड़ रुपये का रिटर्न मिल सकता है. (LIC Dhan Varsha Policy)
मैच्योरिटी पर रिटर्न
अगर पॉलिसीधारक योजना के पूरा होने तक जीवित रहता है, तो उसे मूल बीमित राशि के साथ-साथ गारंटीड एडिशंस का लाभ मिलता है. ये गारंटीड रिटर्न हर साल के अंत में पॉलिसी में जमा किए जाते हैं और पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी पर मिलते हैं. (LIC Dhan Varsha Policy)
पॉलिसी की खासियत
एलआईसी धन वर्षा योजना को दस या पंद्रह साल के लिए खरीदा जा सकता है. पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है, और पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम आयु की आवश्यकता तीन वर्ष है, जिसमें अधिकतम आयु 15 वर्ष की अवधि के लिए 60 वर्ष है. वहीं दस साल के लिए पॉलिसी खरीदने के लिए न्यूनतम आयु आठ वर्ष है. (LIC Dhan Varsha Policy)