FD Rates : अलर्ट ! FD में पैसा लगाने से पहले जान ले ये खास बातें, वरना उठानी पड़ सकती है बड़ी परेशानी...

FD Rates: Alert! Know these important things before investing money in FD, otherwise you may have to face big problems... FD Rates : अलर्ट ! FD में पैसा लगाने से पहले जान ले ये खास बातें, वरना उठानी पड़ सकती है बड़ी परेशानी...

FD Rates : अलर्ट ! FD में पैसा लगाने से पहले जान ले ये खास बातें, वरना उठानी पड़ सकती है बड़ी परेशानी...
FD Rates : अलर्ट ! FD में पैसा लगाने से पहले जान ले ये खास बातें, वरना उठानी पड़ सकती है बड़ी परेशानी...

FD Rates :

 

नया भारत डेस्क : समय में हर कोई निवेश करने के बारे में सोचता है। इस समय निवेश करने के काफी सारे माध्यमों में से एक एफडी भी शामिल है। एफडी एक ऐसा निवेश माध्यम हैं जिसके द्वारा लोगों को काफी लाभ प्राप्त होते हैं। इसके साथ में ही इसमें सुरक्षित निवेश भी किया जा सकता है। अगर आप एफडी करवाने के लिए जा रहे हैं तो आप एफडी को लेकर किन बातों को ध्यान में रख सकते हैं। (FD Rates) 

वहीं लोग बैंक के द्वारा एफडी करा सकते हैं। इसके माध्यम से लोग एक साथ पैसा सेव करते हैं और उस पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। बहराल एफडी निवेश करने के लिहाज से काफी शानदार माध्यम है। लेकिन अगर आप एफडी करवाने के लिए जा रहे हैं तो आपको एफडी करवाने के लिए कुछ बातों पर गौर करना जरुर चाहिए। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। (FD Rates) 

ब्याज दर के बारे में

अगर आप एफडी कराने के लिए जा रहे हैं तो सबसे पहले ये देखें कि किस टेन्योर वाली एफडी में ब्याज की दरें ज्यादा हैं। क्यों कि एफडी में फिक्स ब्याज दर होती है। ये ब्याज की दरें अलग-अलग बैंक में अलग अलग होती है। ऐसे में जब भी आप एफडी करवाने के लिए जाएं तो बैंकों की ब्याज दरों को भी जरुर चेक कर लें और जहां पर ब्याज दरें ज्यादा हों, उस बैंक में एफडी करा लें। (FD Rates) 

एकमुश्त जमा होता है पैसा

वहीं एफडी करवाते समय लोगों को ये जरुर ध्यान रखना होगा कि एफडी में एकमुश्त पैसा जमा होता है। ऐसे में जब भी आप जितनी भी रकम जमा करते हैं तो उसी आधार पर आपको ब्याज प्राप्त होगा। वहीं एकमुश्त रकम जितनी अधिक होगी। ब्याज से लाभ भी उतना ही होगा। (FD Rates) 

एफडी करवाने की अवधि

वहीं एफडी करवाते समय अवधि के बारे में जरुर चेक कर लें। इसके लिए एक टेन्योर का चुनाव करना होता है। इसी के बाद ही आपकी एफडी मैच्योर हो जाती है। इसीलिए जब भी आप एफडी करवाएं तो अपनी जरुरतों को ध्या में रखकर ही टेन्योर को चुनें। आप जो भी टेन्योर चुनेंगे, उसी के हिसाब से ब्याज में भी थोड़ा बदलाव हो सकता है। (FD Rates) 

टैक्स बेनिफिट

आपको बता दें आज के समय हर कोई उस लिहाज से एफडी करवाता है जिससे कि टैक्स सेविंग की जा सके। बहराल उसके लिए 5 साल की अवधि चुननी हो। क्यों कि टैक्स बचाने के लिए इतनी अवधि की एफडी का चुनाव जरुर करना होगा। इसके बाद ही इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय टैक्स सेविंग की जा सकती है। (FD Rates)