Sahara India Refund Status: सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही है ब्याज के साथ मिल रहा पूरा पैसा, जानिए कब से होगा शुरू....
Sahara India Refund Status: Big news is coming out for the investors of Sahara India, getting full money with interest, know from when it will start.... Sahara India Refund Status: सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए बड़ी खबर निकल कर आ रही है ब्याज के साथ मिल रहा पूरा पैसा, जानिए कब से होगा शुरू....




निवेशक अपने जमा किए गए रुपयों को वापस पाने के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. सहारा कई तरह के प्लान चलाता था और दूसरों की तुलना में ज्यादा रिटर्न देता था. ये प्लान काफी फ्लेक्सिबल थे. लोगों को एफडी में सालाना 11 से 12 फीसदी रिटर्न देने का वादा किया जाता था. इन योजनाओं में लोगों को कई सालों तक रिटर्न मिला भी, इसके चलते लोगों का सहारा पर भरोसा बढ़ता चला गया, लेकिन बाद में लोगों को न तो रिटर्न मिला और न ही उनका पैसा. सहारा की स्कीम्स में निवेश करने वाले आज तक परेशान हैं. अभी तक निवेशकों को उनके रुपये नहीं मिल पाए हैं. (Sahara India Refund)
अमित शाह करेंगे बैठक
आज गृह मंत्री अमित शाह सहारा ग्रुप के निवेशकों के पैसे दिलाने के लिए बैठक कर सकते हैं. इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और सहारा निवेशकों को पैसा वापस दिलाने के लिए मंथन किया था.
MCA और सेबी एक ऐसा रास्ता निकालेंगे, जिससे दूसरी कंपनी के निवेशकों को भी उनका पैसा वापस मिल सके. सहारा की तीन को-ऑपरेटिव में भी निवेशकों के करीब 1 लाख करोड़ अटके हुए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान के लाखों लोगो का पैसा सहारा में फसा हुआ है. (Sahara India Refund)
24000 करोड़ सेबी के पास जमा
बता दें कि सहारा ग्रुप की 523 कंपनियों में करीब 24000 करोड़ रुपए सेबी के पास जमा हैं. लेकिन SEBI से सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के निवेशकों को ही रिफंड मिल रहा है. (Sahara India Refund)
SEBI ने लौटाए 138 करोड़ रुपए
बता दें कि SEBI ने एक दशक के दौरान सहारा (SAHARA) की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपए का रिफंड किया है. सेबी ने सालाना रिपोर्ट में कहा कि उसे 31 मार्च, 2022 तक 19,650 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें रिफंड के कुल 82.31 करोड़ रुपये के दावे शामिल थे. इसमें से उसने 17,526 मामलों में 68 करोड़ रुपये के ब्याज सहित 138 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया. (Sahara India Refund)