Paytm के लाखों यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका! कम्पनी ने इन सर्विसेज में किया बदलाव, और लिया ये बड़ा फैसला...
Millions of Paytm users may get a big shock! The company made changes in these services, and took this big decision... Paytm के लाखों यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका! कम्पनी ने इन सर्विसेज में किया बदलाव, और लिया ये बड़ा फैसला...




Paytm New Feature :
नया भारत डेस्क : Paytm यह एक इंडियन इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी है। यहां डिजिटल पेमैंट करने का एक माध्यम है जिसके द्वारा आप घर बैठे-बैठे या कहीं पर भी किसी भी समय पर कर सकते है. वहीं यूजर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पर्सानल लोन देने का प्लान किया था। अब कंपनी ने इसमें बदलाव करने का भी फैसला किया है। कंपनी की ओर से इसको लेकर बयान भी जारी कर दिया है। (Paytm New Feature)
पेटीएम अब बाई नाउ पे लेटर में काफी बदलाव करेगा। पेटीएम पोस्टपेड की ओऱ से इसकी शुरुआत की थी। अब कंपनी ने छोटेलोन देने से बचेगी। यानि कि पूरा फोकस बड़ी राशि वाले लोन पर किया जाएगा। इस समय बड़ी राशि के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन भी दिया जाएगा। (Paytm New Feature)
कंपनी ने ये भी बताया है कि हमारे पोस्टपेड प्रोडक्ट में लोन भी शामिल था इस समय हम 50 हजार रुपय से कम का लोन दिया जाता था। अब हम इसकी मात्रा को कम करने जा रहे हैं और पूरा फोकस बड़ी राशि वाले पर्सनल लोन पर ही रहेगा। (Paytm New Feature)
हम यूजर्स को ध्यान रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है। हाल ही में इन चार चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक करीह 70 फीसदी पोस्टपेड लोन 50 हजार रुपये की कीमत से ही नीचे होता है। ये फैसला ऐसे समय में आया है कि जब आरबीआई ने बैंक और एनबीएफसी को अनरेश बिजनेस की स्पीज को कम करने को कहा है। (Paytm New Feature)
पेटीएम ने इसके लिए हीरो फिनक्रॉप, आदित्या बिरला कैपिटल, प्रिमल फाइनेंस और क्लिफ्स कैपिटल के साथ में मिलकर काम कर रहा था। ऐसे में यदि आप भी लोन लेने की तैयारी कर रहे थे तो आपको बड़ी राशि पर ही ज्यादा ध्यान देना होगा। इससे पहले लोग लोन लेने के बाद बिल का भी पेमेंट करते थे। इसमें ज्यादा राशि का बिजली बिल भी एक बड़ा कारण बन जाता था। (Paytm New Feature)