Bhojpuri Video : आम्रपाली और निरहुआ का ये रोमांटिक कैमिस्ट्री मचा रही बवाल, एक बार देखें वीडियो...
Bhojpuri Video: This romantic chemistry of Amrapali and Nirahua is creating a stir, watch the video once... Bhojpuri Video : आम्रपाली और निरहुआ का ये रोमांटिक कैमिस्ट्री मचा रही बवाल, एक बार देखें वीडियो...




Bhojpuri Viral Video :
नया भारत डेस्क : निरहुआ की जोड़ी को आम्रपाली दुबे (aamrapali dubey) के साथ काफी ही ज्यादा पसंद किया जाता है। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी जब भी इंटरनेट पर आती है, तो धमाल मच जाता है। इस जोड़ी ने भोजपुरी इंडस्टी को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। निरहुआ और आम्रपाली को आज के समय में किसी पहचान की भी जरुरत नहीं है। (Bhojpuri Viral Video)
दोनों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं। निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया गाना ‘सावन में हरियल भइल’ (saawan me hariyar bhayil) एक बार फिर से वायरल हो रहा है। इस गाने के वीडियो में दोनों एक दूजे के साथ जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
निरहुआ आम्रपाली दुबे के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘सिपाही’ का है। गाने में दोनों स्टार गार्डन में ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) और आम्रपाली दुबे (AAMRAPALI DUBEY) दोनों ही स्टार गाने में बेहद ही ज्यादा सुन्दर लग रहे हैं। (Bhojpuri Viral Video)
इस गाने के बोल Arvind Tiwari ने लिखें हैं और म्यूजिक से सजाया है Om Jha ने। आम्रपाली दुबे की कातिलाना अदा देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे। इस गाने के वीडियो को Wave Music Bhojpuri नाम के आधिकारिक यूट्यूब पर उपलोड किया गया है। (Bhojpuri Viral Video)