Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने ऐसे मटकायी कमर कि फैंस के दिलों की धड़कन हुई तेज, देखिए Video…
Sapna Choudhary Dance: Sapna Choudhary made such a voluminous waist that the heartbeat of the fans increased, watch the video Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने ऐसे मटकायी कमर कि फैंस के दिलों की धड़कन हुई तेज, देखिए Video




Sapna Choudhary Dance Video:
हरियाणावी एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वो करीब 15 सालों से अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। सपना के गाना सुनते और वीडियो देखते ही बच्चों से लेकर बूढ़े तक झूमने लगते हैं। सपना का एक-एक डांसिग स्टेप लोगों के दिलों को धड़काने वाला होता है। सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’, ‘गजबन’, ‘तू चीज लाजवाब’ बच्चे-बच्चे के जुबान पर है। (Sapna Choudhary Dance)
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का डांस सिंपल होने के साथ ही लोगों में सिहरन पैदा कर देती है। यही वजह है कि उनके इस देसी अंदाज के लोग दीवाने हो जाते हैं। शादी पार्टी में सपना के गाने बजने तक लोगों को डांस करने में मजा नहीं आता है। (Sapna Choudhary Dance)
सपना चौधरी का सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। अब उनका गाना पानी छलकै इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को अब तक 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में अदाकारा के देसी अंदाज फैंस को क्रेजी कर रहा है। इस गाने पर रील्स बनाने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। गाने को मनीषा शर्मा ने अपनी आवाज दी है और बोल नवीन विशू बाबा ने लिखे हैं। (Sapna Choudhary Dance)