Instagram Outage: बड़ी खबर! 1 महीने में दूसरी डाउन हुआ इंस्टाग्राम सर्वर, यूजर्स को लगातार हो रही लॉगिन परेशानी, जाने पूरी वजह...

Instagram Outage: Big news! Instagram server down for the second time in a month, users are facing continuous login problems, know the full reason... Instagram Outage: बड़ी खबर! 1 महीने में दूसरी डाउन हुआ इंस्टाग्राम सर्वर, यूजर्स को लगातार हो रही लॉगिन परेशानी, जाने पूरी वजह...

Instagram Outage: बड़ी खबर! 1 महीने में दूसरी डाउन हुआ इंस्टाग्राम सर्वर, यूजर्स को लगातार हो रही लॉगिन परेशानी, जाने पूरी वजह...
Instagram Outage: बड़ी खबर! 1 महीने में दूसरी डाउन हुआ इंस्टाग्राम सर्वर, यूजर्स को लगातार हो रही लॉगिन परेशानी, जाने पूरी वजह...

Instagram Outage : 

 

नया भारत डेस्क : इंस्टाग्राम एक बार फिर डाउन हो गया, एक महीने में ये दूसरी बार है कि इंस्टाग्राम डाउन हुआ है. इस परेशानी से यूजर्स सुबह से जूझ रहे हैं. अलग-अलग यूजर को अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां जानें कि दुनियाभर में इंस्टाग्राम के डाउन होने से कितने यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है. (Instagram Outage)

यूजर्स को हो रही परेशानी

डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटो में इस पर दुनियाभर के यूजर्स ने इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत का सामना करने की शिकायत की हैं. इसमें 83 प्रतिशत यूजर्स को ऐप एक्सेस में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं 10 प्रतिशत यूजर्स को अकाउंट लॉगिन करने में परेशानी हो रही है, 7 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट लोड नहीं कर पाने की शिकायत दर्ज की हैं. (Instagram Outage)

एक महीने में दूसरी बार इंस्टाग्राम डाउन

ये मंजर इस महीने में बीते दिनों में भी आया था, उस दौरान इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ऐप्स पर आउटेज की शिकायतें की गई थी. दुनियाभर के यूजर्स को उस दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इस परेशानी पर मेटा ने रिप्लाई कर कहा था कि हमें पता है कि दुनियाभर के यूजर्स हमारी सर्विस का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं इसके लिए हम इस पर काम कर रहे हैं. (Instagram Outage)

 

 

X प्लेटफॉर्म पर यूजर्स उड़ा रहे इंस्टाग्राम की खिल्ली

इस महीने में दूसरी बार इंस्टाग्राम का ये हाल हुआ है, जिसके बाद एलन मस्क के प्लेटफॉर्म एक्स पर जाकर यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं. इसमें इंस्टाग्राम को लेकर काफी मजाक बनाया जा रहा है. कई यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म ऐसे पोस्ट डाल रहे हैं जिनमें लिखा है कि इंस्टाग्राम बंद होते ही एक्स पर पोस्टों की बाढ़ आजाती है. सभी लोग एक्स पर आकर पोस्ट करना शुरू कर देते है. फिलहाल मेटा की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है और ये समस्या दुनियाभर में जारी है. संभवाना है कि जल्द ही ये परेशानी ठीक होगी. (Instagram Outage)