NEET PG 2024 : NEET PG 2024 के लिए परीक्षा और रिजल्ट डेट घोषित, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल...
NEET PG 2024: Exam and result date announced for NEET PG 2024, see complete schedule here... NEET PG 2024 : NEET PG 2024 के लिए परीक्षा और रिजल्ट डेट घोषित, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल...




NEET PG 2024 :
नया भारत डेस्क : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नीट पीजी 2024 परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. एग्जाम 23 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा और रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. एनएमसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंटर्नशिप कट-ऑफ डेट में बदलाव नहीं किया गया है. यह निर्णय पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (पीजीएमईबी), मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय और चिकित्सा विज्ञान के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एक बैठक के दौरान लिया गया. (NEET PG 2024)
बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 3 मार्च को किया जाना था, लेकिन आयोग ने इसे 7 जुलाई 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया था. एनएमसी की ओर से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एनएमसी 15 जुलाई तक नीट पीजी 2024 का रिजल्ट घोषित करेगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. (NEET PG 2024)
क्या है इंटर्नशिप की डेट?
नीट एमडीएस 2024 परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की गई थी, जबकि छात्रों ने डेंटल मेडिकल प्रवेश को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की थी. NMC के अनुसार NEET PG काउंसलिंग 5 अगस्त से शुरू होगी 15 अक्टूबर को समाप्त होगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि NEET PG 2024 के लिए पात्र बनने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट ऑफ तारीख 15 अगस्त 2024 है. (NEET PG 2024)
इस डेट से शुरू होगा सेशन
जारी शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 अक्टूबर को समाप्त होगी और 16 सितंबर से एकेडमिक सेशन शुरू होगा. नीट पीजी परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी आयोजित की जाएगी. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर NMC की ओर से जारी किया जाएगा. वहीं नीट यूजी परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 5 मई को किया जाएगा. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित विभिन्न 13 भाषाओं में किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 मार्च 2024 तक चली थी. (NEET PG 2024)