वार्षिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने कहा जनता से बेहतर संबंध बनाएं पुलिस कर्मी।* *निरीक्षण में लंबित मामले के निकाल के लिए दिए सख्त निर्देश।* *अधिकारी-कर्मचारियों की सुनी समस्याएं, किया निराकरण।

संदीप दुबे

वार्षिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने कहा जनता से बेहतर संबंध बनाएं पुलिस कर्मी।* *निरीक्षण में लंबित मामले के निकाल के लिए दिए सख्त निर्देश।* *अधिकारी-कर्मचारियों की सुनी समस्याएं, किया निराकरण।

 

संदीप दुबे✍️

 

सूरजपुर  -  मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने प्रतापपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले परेड का जायजा लिया और उत्कृष्ट वेशभूषा व परेड पर जवानों को पुरस्कृत किया। परेड और थाने का निरीक्षण करने के पश्चात एसपी ने थाना परिसर में दरबार लगाकर अधिकारियों-कर्मचारियों के चर्चा कर उनके समस्याओं को जाना और उन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने थाने पर उपलब्ध फोर्स, थाने में सीसीटीवी व सीसीटीएनएस कक्ष को देखा और प्रभारी को रिकार्ड शत-प्रतिशत अपलोड कराने के निर्देश दिए। थाना परिसर व थाना के कक्षों का अवलोकन किया। अखिलेखों के निरीक्षण के दौरान थाने का समस्त रिकार्ड का संधारण व्यवस्थित तरीके से करने की भी हिदायत दी, उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी कार्रवाई निष्पक्ष होनी चाहिए इससे नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। अवैध कारोबार से जुड़े लोगों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए, आपराधिक मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि फरार आरोपी पुलिस की नजर से नहीं बचने चाहिए, इनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। 

एसपी ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को आम नागरिकों से मधुर संबंध बनाकर उनकी समस्याओं को सुन त्वरित निराकृत करने प्रेरित किया। प्रत्येक शनिवार को पुलिस जनदर्शन लगाकर आमजनता के शिकायत-समस्याओं का त्वरित निराकरण करने, जनदर्शन के बारे में क्षेत्र में प्रचार-प्रसार, महिलाओं के विरुद्ध घटित घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने थाने में पहुंचने वाले फरियादियों से बेहतर व्यवहार करने की कड़ी नसीहत दी। बिना नंबर व बिना लाइसेंस सहित परिवहन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमित कार्रवाई करने निर्देशित किया। अपराधों की रोकथाम, गुम बालक-बालिकाओं की पतासाजी हेतु टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने प्रेरित किया। थाना परिसर की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष जताया। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जाए। लंबित अपराध व शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। लंबित अपराधों, शिकायतों की जांच कर शीघ्र निराकरण करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केंवट, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, सहित थाना के अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।