Chhattisgarh Crime News पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या : दिल दहला देने वाला मामला...पति ने पत्नी समेत 3 बच्चों को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट...फैली सनसनी...जांच में जुटी पुलिस.....
छत्तीसगढ के जांजगीर में एक पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चियों को मार दिया है। आरोपी मानसिक रोगी बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात जांजगीर जिला के बलौदा थाना क्षेत्र का हैं।




Chhattisgarh Crime News Murder of wife and three children
जांजगीर। छत्तीसगढ के जांजगीर में एक पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चियों को मार दिया है। आरोपी मानसिक रोगी बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात जांजगीर जिला के बलौदा थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि ग्राम देवरी में देसराज कश्यप का परिवार निवास करता हैं। देसराज के घर में उसकी पत्नी पत्नी मोंगरा बाई उम्र 40 वर्ष एवं 3 पुत्री....पूजा उर्फ कल्याणी उम्र 16 वर्ष, भाग्य लक्ष्मी उर्फ पीहू उम्र 10 वर्ष, याचना उम्र 6 वर्ष की रापा से मारकर हत्या कर दी है।
घटना स्थल पर अनु.अधि., FSL टीम एवं चौकी प्रभारी पंतोरा स्टॉफ सहित मौके पर पहुच चुके है। घटना रात्रि की है घटना के बाद से आरोपी घर का दरवाजा बंद करके गांव से फरार हो गया था जिसे पुलिस द्वारा आज रात्रि में पकड़ा गया है।घटना की सूचना ग्राम सरपंच द्वारा 2 अगस्त की रात्रि को दी गई थी। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या किस वजह से की, अभी इस बात का खुलासा नही हो सका हैं। पुलिस आरोपी से वारदात की वजह जानने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला हैं कि आरोपी देवराज कश्यप की दीमागी हालत सही नही हैं, उसका उपचार चल रहा हैं। ऐसे में पुलिस के लिए ये अब जांच का विषय हैं कि आरोपी ने मानसिक हालत खराब होने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया, या फिर किसी अन्य वजह से पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दी। ये तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।