गरीब बैगा आदिवासियों के बीच विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल व हिन्दू जागरण समिति ने किया वनांचल में गर्म कपड़ा व मिष्ठान का  वितरण...

गरीब बैगा आदिवासियों के बीच विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल व हिन्दू जागरण समिति ने किया वनांचल में गर्म कपड़ा व मिष्ठान का  वितरण...

 

पंडरिया। देश व प्रदेश के अंदर खासकर वनांचल इलाकों में कुई कुकदूर से लेकर पूरे पहाड़ी क्षेत्र कांदावानी बाहपानी ताइतिरनी वनांचल क्षेत्रो में वर्तमान समय में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बजरंगदल व हिन्दू जागर समिति कुई-कुकदूर वह पंडरिया के कुछ व्यापारियों के सहयोग से 2 जनवरी को गर्म कपड़े साल स्वेटर जरकिन साड़ी,छोटे छोटे बच्चों के कपड़े का वितरण किया गया। पंडरिया विधानसभा का ये क्षेत्र जोकि प्रकृति की गोद में बसा हुआ है इन जंगल पहाड़ों व गुफाओं में हमारे जैसे ही लोगों का निवास है जहां उन्हें अभाव में व तंगहाली में जीवन यापन करना पड़ता है इन दुर्गम इलाके में जाकर अपनेपन का एहसास कराते हुए उनकी कुछ आवश्यकताओं की पूर्ति करना अपने आप में मायने रखता है गरीब बैगा आदिवासियों से मैदानी क्षेत्र के युवा विशेष लगाव रखते हैं वा उनका हर संभव सहायता व मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं इसी श्रंखला में दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर युवाओं के द्वारा सरलता के साथ  आए दिन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इन युवाओं के जाने से गरीब बैग आदिवासियों के चेहरे में मुस्कान आ जाती है व अपने ही अंदाज में ये गरीब आदिवासी उनका स्वागत करते हुए नजर आते हैं।

इस कार्यक्रम में रामनरेश चंद्राकर अपने पूत्र वेदांत चंद्राकर के नाम पर 25 किलो मिष्ठान वितरित करवाया। साथ ही नगर के निवासी नितेन्द्र चंद्राकर, देवांगन कपड़ा दुकान, नेतराम गुप्ता,रमेश गुप्ता, श्रुति मिश्रा,जगन्नाथ सोनी, उदय अनन्त, सिद्धार्थ शुक्ला,शिवानी हलवाई ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

बजरंगदल जिला सह संयोजक सुमीत तिवारी ने बताया कि हम एक दिन वस्त्र वितरण कर किसी की न तो जरूरत पूरी कर सकते है न, ख्वाहिश पर इस तरह का कार्यक्रम हमारे खण्ड खण्ड में बंट रहे और विधर्मी लोगों के हौसले को तोड़ने का प्रयास है, जो धर्म परिवर्तन का धंधा कर रहे है।यह कार्यक्रम हिन्दू समाज को एकत्रित करता है और हमें ध्यान रहता है कि कुछ हमारे समाज के ऐसे भी लोग उस परिस्थितियों में भी जीवन यापन करते हैं, ऐसे कार्यक्रमों से हमें हमारी टीम को आत्मीय सुख की अनुभूति हुई साथ ही नए युवकों को सरल सहज व दयावान बनाने व सिखाने के लिए भी हमारा प्रयास रहता है जिससे नई पीढ़ी के युवाओं को इनसे लगाओ रहे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेजप्रकाश तिवारी, मृगेंद्र, संजू चंद्राकर, गौतम छांटा, अपेन्द्र, तनिष्क, दुर्गेश,अजय,राहुल राजपूत,किशन, राजेश्वर, राजा, कान्हा, राहुल,पप्पू,नितेश,सेरा सभी युवा उपस्थित