मस्तूरी,मजदूरों को तलाशने पहुँचे थे बिलासपुर रास्ता भटकें और चढ़ गए अब पुलिस के हत्थे पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी,मजदूरों को तलाशने पहुँचे थे बिलासपुर रास्ता भटकें और चढ़ गए अब पुलिस के हत्थे पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर,हिर्री पुलिस को सोमवार की शाम मजदूर तस्करी के आरोपियों को पकड़ने ने सफलता मिली है,बताया जा रहा हैं कि पकडे गए सभी आरोपी बलौदा बाजार महासमुन्द जिले के रहने वाले हैं,मजदूरों को तलाशने मस्तूरी की तरफ जा रहे थे,हिर्री पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे ओव्हरब्रिज से सही रास्ते नहीं मिलने के कारण मजदूरी की ठेकेदारी करने वाले सभी आरोपी भटकर हिर्री थाना क्षेत्र में पहूंच गए,मुखबीर की सूचना पर आरोपियों को धर दबोचा गया,जांच पडताल के दौरान आरोपियों के पास से नगद 34 लाख रूपये बरामद हुए है...

हिर्री थाना प्रभारी यू.एन.शांत साहू ने बताया कि आरोपीगण प्रलोभन देकर क्षेत्र से मजदूरों को दूसरे राज्यों को भेजते है,मजदूरों की तलाश में गाड़ी में सवार होकर सभी 6 ठेकेदार मस्तूरी की तरफ जा रहे थे,इसी बीच टोल टैक्स के पहले ओव्हरबिज के पास रास्ता भटक गए और लोगों ने आरोपियों को रास्ता पूछते देखा गया।                                               मुखबीर की सूचना पर पुलिस ठेकेदारों को गाड़ी का घेराबन्दी कर धर दबोचा,पकड़े गए सभी आरोपी बलौदा बाजार महासमुन्द के रहने वाले हैं,पूछताछ और जांच पड़ताल के दौरान आरोपियों के पास 34 लाख रूपये बरामद किया गया,पूछताछ में आरोपी प्रमाण नहीं  पेश कर सके,आरोपियों के खिलाफ धारा 102 के तहत अपराध दर्ज किया गया है...

पकडे गए आरोपियों के नाम मनहरण साहू पिता राधेश्याम साहू निवासी बलौदाबाजार, निमिश पटेल पिता उदयराम निवासी बलौदाबाजार, कृपाल पटेल पिता श्याम पटेल निवासी महासमुन्द, ऱूखमन नायक पिता श्याम सुन्दर निवासी पन्डरीपानी निवासी महासुमुन्द, मन्नूलाल निषाद पिता रधिलाल निषाद निवासी महासमुन्द, गौरीशंकर खैरवार पिता लक्ष्यराम खैरवार निवासी बलौदा बाजार है..