CG Crime News : शराब ना मिलने पर हैवान बना ये युवक, अपने ही परिवार की तीन महिलाओं पर किया टंगिया से हमला, घायल महिलाओं का अस्पताल में उपचार जारी.....

शराब ने कई लोगों को हैवान बना डाला है। दरअसल छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से ताजा मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने तीन महिलाओं पर प्राणघातक हमला कर दिया।

CG Crime News : शराब ना मिलने पर हैवान बना ये युवक, अपने ही परिवार की तीन महिलाओं पर किया टंगिया से हमला, घायल महिलाओं का अस्पताल में उपचार जारी.....
CG Crime News : शराब ना मिलने पर हैवान बना ये युवक, अपने ही परिवार की तीन महिलाओं पर किया टंगिया से हमला, घायल महिलाओं का अस्पताल में उपचार जारी.....

जशपुर। शराब ने कई लोगों को हैवान बना डाला है। दरअसल छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से ताजा मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने तीन महिलाओं पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले से घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले एक युवक ने अपने ही परिवार की तीन महिलाओं पर ​टंगिया से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने शराब मांगी थी, लेकिन महिलाओं ने उसे मना कर दिया। शराब नहीं मिलने से बौखलाए युवक ने पास पड़े टंगिया से तीनों पर हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब के नाम पर जानलेवा हमला किए जाने का ये पहला मामला नहीं है। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला है कि शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर हत्या तक कर दी गई है।