CG- उपचुनाव ब्रेकिंग :भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नाम वापसी के बाद सात उम्मीदवार मैदान में, अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित...
नामांकन वापस लेने के बाद सात अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। CG-By-Election Breaking: Seven candidates in fray for Bhanupratappur assembly




CG-By-Election Breaking: Seven candidates in fray for Bhanupratappur assembly
रायपुर. 21 नवम्बर 2022. भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए आज नाम वापसी के अंतिम दिन 14 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद सात अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन वापसी के बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आज निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया गया। भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री ब्रम्हानंद नेताम को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी को हाथ, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के श्री घनश्याम जुर्री को आरी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के श्री डायमंड नेताम को नारियल फार्म, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के श्री शिवलाल पुड़ो को कोट, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अकबर राम कोर्राम को एयरकंडीशनर और श्री दिनेश कुमार कल्लो को अलमारी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।