Krishak Unnati Yojana Guidelines : राज्य सरकार ने जारी की कृषक उन्नति योजना की गाइडलाइन, जानिए किन किसानों को मिलेगी राशि, देखें गाइडलाइन.....

राज्य सरकार धान के समर्थन मूल्य की अंतर राशि का भुगतान कृषक उन्नति योजना के तहत करेगी। कैबिनेट में लगी हरी झंडी के बाद अब राज्य सरकार ने कृषक उन्नति योजना को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है।

Krishak Unnati Yojana Guidelines : राज्य सरकार ने जारी की कृषक उन्नति योजना की गाइडलाइन, जानिए किन किसानों को मिलेगी राशि, देखें गाइडलाइन.....
Krishak Unnati Yojana Guidelines : राज्य सरकार ने जारी की कृषक उन्नति योजना की गाइडलाइन, जानिए किन किसानों को मिलेगी राशि, देखें गाइडलाइन.....

रायपुर। राज्य सरकार धान के समर्थन मूल्य की अंतर राशि का भुगतान कृषक उन्नति योजना के तहत करेगी। कैबिनेट में लगी हरी झंडी के बाद अब राज्य सरकार ने कृषक उन्नति योजना को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है। कृषि विभाग की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक कृषक उन्नति योजना का लाभ पाने वाले किसानों को एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराना जरूरी होगा।

गाइड लाइन के मुताबिक प्रदेश के किसानों से उपार्जित धान की मात्रा पर रुपये 19257 प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि दी जायेगी। अगर किसी किसान को अधिक राशि का भुगतान कर दिया गया, तो उसकी राशि की वसूली भी राज्य सरकार कर सकेगी।

कृषकों को पात्रता अनुसार आदान सहायता राशि का एकमुश्त भुगतान सुनिश्चित करने की जवाबदारी खाद्य विभाग, मार्कफेड तथा जिला कलेक्टर की होगी। इस योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा इन्ही विभाग और अधिकारियों की तरफ से की जायेगी।

कृषक उन्नति योजना के क्रियान्वयन संबंधी प्रस्ताव अनुसार खरीफ वर्ष 2023 में धान खरीदी के आधार पर किसानों को प्रति एकड़ 19,257 रूपए के मान से आदान सहायता राशि प्रदाय की जाएगी और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई करने हेतु विभाग को अधिकृत किया जाएगा। भारत सरकार से हुए एमओयू को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार कृषक उन्नति योजना शुरू की जा रही है।