*धान खरीदी शुरू होते ही शिवप्रसाद नगर बारदाना संग्रहण केंद्र से सैकडों बारदाना हो गया चोरी .. पुलिस ने कुछ ही घण्टों में किया चोरों को गिरफ्तार ...*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
भैयाथान - भैयाथान विकासखंड अंतर्गत शिवप्रसाद नगर में एक युवक ने अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर बारदाना गोदाम का ताला तोड़ा और रात मे 224 नग बोरा गोदाम से पार कर दिया। बसदेई पुलिस को सूचना मिलने के बाद मुखबिर लगाकर कुछ ही घण्टों में तीन नाबालिग सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया । धान संग्रहण केंद्र के बगल में स्थित बरदाना गोदाम में रात्रि लगभग 10 बजे ताला तोड़कर सैकड़ों बरदाना पार कर दिया । सुबह गोदाम संचालक जब गोदाम खोलने पहुंचे तो देखा गोदाम का ताला टूटा पड़ा था और बारदाना भी गायब था । संचालक के द्वारा पूरी घटना की सूचना तत्काल पुलिस व सहकारी समिति और प्रशासन को दिया । सूचना मिलते ही तत्काल तहसीलदार व पुलिस टीम मौके पर पहुच गई । आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने तत्काल मुखबीर लगाया । पुलिस ने बताया कि तीन नाबालिग सहित एक बालिक युवक जैनुल आबेदीन पिता जनफी अंसारी निवासी भवराही को गिरफ्तार कर 224 नग बरदाना व मोटरसाइकिल सहित ताला तोड़ने में उपयोग किया गया लोहे की राड को जप्त करते हुए धारा 457 , 380 का मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई। धान खरीदी शुरू होने के बाद किसान बारदाना खोज रहे। चोरी हुए बारदाने की कीमत बाजार मूल्य में लगभग 6000 बताया जा रहा है।