CG ब्रेकिंग : छत्‍तीसगढ़ लोक आयोग में लगी आग, मचा हड़कंप, दफ्तर को कराया गया खाली….

छत्‍तीसगढ़ के लोक आयोग में आग लगने की खबर आ रही है। आग लगने के बाद दफ्तर में हड़कंप मच गया। आग लगते ही आयोग के कार्यालय को खाली करा लिया गया।

CG ब्रेकिंग : छत्‍तीसगढ़ लोक आयोग में लगी आग, मचा हड़कंप, दफ्तर को कराया गया खाली….
CG ब्रेकिंग : छत्‍तीसगढ़ लोक आयोग में लगी आग, मचा हड़कंप, दफ्तर को कराया गया खाली….

डेस्क : छत्‍तीसगढ़ के लोक आयोग में आग लगने की खबर आ रही है। आग लगने के बाद दफ्तर में हड़कंप मच गया। आग लगते ही आयोग के कार्यालय को खाली करा लिया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंची। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए हैं। लोक आयोग का दफ्तर नगर निगम के पास स्थित है। यह मामला कोतवाली थाना इलाके का है।

लोक आयोग दफ्तर में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंची मीडियाकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मामले को दबाने के लिए मीडियाकर्मियों को कवरेज से रोका।

छत्तीसगढ़ के लोक आयुक्त टीपी शर्मा ने पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी की स्वीकार किया है। उन्होंने घटना में शामिल कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लेने की बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी होगा, वो पत्रकारों से माफी भी मांगेगा।