हुड़दंगी का VIDEO: खुलेआम ट्रैफिक रूल्स की युवतियों ने उड़ाई धज्जियां... कार का सनरूफ खोलकर छत पर बैठ रहीं... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....

Car Sunroof Viral Video, girls flouted traffic rules, Durg-Bhilai

हुड़दंगी का VIDEO: खुलेआम ट्रैफिक रूल्स की युवतियों ने उड़ाई धज्जियां... कार का सनरूफ खोलकर छत पर बैठ रहीं... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....
हुड़दंगी का VIDEO: खुलेआम ट्रैफिक रूल्स की युवतियों ने उड़ाई धज्जियां... कार का सनरूफ खोलकर छत पर बैठ रहीं... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....

Car Sunroof Viral Video, girls flouted traffic rules

Durg-Bhilai: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. कार की छत पर बैठकर लड़कियां घूम रही है. कार पर लड़कियां स्टंट ड्राइविंग कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 लड़कियां कार का सनरूफ खोलकर बाहर खड़े होकर मौज कर रही थी. किसी ने इसकी वीडियो बनाकर शिकायत कर दी. यातायात हेल्पलाइन नंबर पर आए शिकायत में कार्यवाही करते हुए धारा 184 खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के तहत कार्यवाही की गई. 

सेक्टर एवेन्यू की सड़कों पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये वीडियो बना कर यू टयूब पर अपलोड किये वीडियो के आधार पर भी कार्यवाही की गई. यातायात हेल्पलाइन नंबर पर की गई शिकायत पर टैंगो 18 द्वारा कार्यवाही कर समझाइश दिया गया. दुर्ग की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का जिम्मेदारी खुद एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने अपने हाथ में ले रखी है. उन्होंने लोगों को अपना पर्सनल वाट्सअप नंबर जारी किया है. उसमें मनचले बाइक और कार चालकों की फोटो वीडियो भेजते ही वो चालानी कार्रवाई करवा रहे हैं.