Viral Video : गजराज' ने माला पहनाकर ऐसे किया भगवान श्री गणेश जी का वेलकम, लोग बोले- 'भक्त हो तो ऐसा', देखें वीडियो...

Viral Video: 'Gajraj' welcomed Lord Shri Ganesh ji by wearing a garland, people said - 'If you are a devotee', watch the video ... Viral Video : गजराज' ने माला पहनाकर ऐसे किया भगवान श्री गणेश जी का वेलकम, लोग बोले- 'भक्त हो तो ऐसा', देखें वीडियो...

Viral Video : गजराज' ने माला पहनाकर ऐसे किया भगवान श्री गणेश जी का वेलकम, लोग बोले- 'भक्त हो तो ऐसा', देखें वीडियो...
Viral Video : गजराज' ने माला पहनाकर ऐसे किया भगवान श्री गणेश जी का वेलकम, लोग बोले- 'भक्त हो तो ऐसा', देखें वीडियो...

Welcome to Ganesha video :

 

हर मांगलिक काम और देवी-देवताओं की पूजा से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसलिए, श्रीगणेश को प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि भगवान गणेश जी की एक विशालकाय मूर्ति है. श्रद्धालुओं की भी अच्छी-खासी भीड़ है. इसी दौरान एक महावत हाथी के साथ गणपति की मूर्ति के आगे आता है. फिर ‘गजराज’ सूंड से विघ्नहर्ता गणेश को माला पहनाते हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है. यकीन मानिए, गणेश चतुर्थी के मौके पर इससे अच्छा वीडियो और कोई हो ही नहीं सकता. जिस तरह से हाथी ने भगवान गणेश का वेलकम किया है, वो इंटरनेट की जनता का दिल जीत रहा है.

 

देखे वीडियो :