CG VIDEO- पुलिस आरक्षक से महिला की दबंगई: नो एंट्री को लेकर विवाद ड्यूटी में तैनात आरक्षक को महिला ने जड़ा तमाचा, पकड़ा कॉलर…फिर जो हुआ…सोशल मीडिया में हो रहा विडियो वायरल…देखें महिला की दबंगई का वीडियो.....
Chhattisgarh Bilashpur Bullying of woman with police constable: Controversy over no entry The woman slapped the constable on duty, caught the collar छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है. इस वीडियो में एक पुलिस आरक्षक को एक महिला धमका रही है. इतना ही नहीं जमकर बदतमीजी करती दिख रही है.




Chhattisgarh Bilashpur Bullying of woman with police constable: Controversy over no entry The woman slapped the constable on duty, caught the collar
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है. इस वीडियो में एक पुलिस आरक्षक को एक महिला धमका रही है. इतना ही नहीं जमकर बदतमीजी करती दिख रही है.
दरअसल, ये वीडियो बिलासपुर के सरकंडा थाने इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ड्यूटी में तैनात आरक्षक को महिला ने थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारने का यह वीडियो मोपका चौक का बताया जा रहा है, जहां नो एंट्री को लेकर विवाद हुआ.इस विवाद में महिला ने आरक्षक मोरज सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. वायरल वीडियो 2 सितंबर की रात का है. इस वीडियो में दिख रहा है कि आरक्षक 788 मोरज सिंह एवं प्रकाश साहू की मोपका चौक में नाइट गश्त लगी थी.
इसी दौरान नो एंट्री को लेकर उनका एक महिला से विवाद हुआ. उस महिला ने तैश में आकर आरक्षक मोरज सिंह को जमकर थप्पड़ मार दिया, फिर बेधड़क वहां से निकल गई.इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब वह पूरे शहर में वायरल हो रहा है