CG दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक में सवार चार लोगों में से दो की मौत…2 गंभीर,बाइक के उड़े परखच्चे…
CG Tragic Road Accident: Two of the four people riding in the same bike died after being hit by an unknown vehicle




CG Tragic Road Accident: Two of the four people riding in the same bike died after being hit by an unknown vehicle
उदयपुर/सरगुजा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही बाइक में सवार चार लोगों में से दो की मौत. दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौके पर मौत एक की अस्पताल में मौत.!ग्राम महगई दमऊकुंड में हुआ हादसा घायलों गंभीर रूप से घायलों का जिला अस्पताल में जारी।
घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र का होने से उदयपुर पुलिस जीरो में मामला कायम कर संबंधित थाना प्रभारी को दी जा रही सूचना।मृतक के शव का अब से कुछ देर बाद होगा पोस्टमार्टम। घटना के बाद रात को उदयपुर सूरजपुर मुख्य मार्ग में घटना स्थल पर ग्रामीण अज्ञात वाहन चालक को पकड़ने व मुआवजा की मांग को लेकर आधा घंटा तक शव को उठाने नहीं दिया।
पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइश देने के बाद शव को सड़क से उठाने दिया गया ग्रामीणों ने बताया एक बाइक में 4 लोग सवार थे।उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर रहे मौजूद.