इंटक ने आर आर इस्पात में किया प्रदर्शन.... दी चेतावनी 

इंटक ने आर आर इस्पात में किया प्रदर्शन.... दी चेतावनी 
इंटक ने आर आर इस्पात में किया प्रदर्शन.... दी चेतावनी 

रायपुर। इंटक के पदाधिकारी अंकित शर्मा तथा पप्पू साहू के नेतृत्व में आरआर इस्पात में श्रमिकों के साथ लगातार अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन किया। 

पी एफ,  ए एस आई नहीं काटने, 12 घंटे काम लेकर मात्र 10 घंटे का भुगतान , दुर्घटना होने पर दुर्घटनाग्रस्त श्रमिक को बिना इलाज कराए काम से निकाल देने, विगत कई वर्षों से श्रमिक दर में वृद्धि नहीं करने, सुरक्षा साधन का अभाव, श्रमिकों के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार आदि मामले को लेकर कंपनी में प्रदर्शन व नारेबाजी की।

  इंटक नेता अंकित शर्मा व पप्पू साहू ने चेतावनी दी है कि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो कंपनी के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 ललित मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटक