Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: सस्ते में लें ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स! नहीं खर्चने पड़ेंगे 1 हजार रुपये से ज्यादा.
Flipkart Big Bachat Dhamal Sale: Get These Smartphones! Spent lean more than 1 thousand. Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: सस्ते में लें ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स! नहीं खर्चने पड़ेंगे 1 हजार रुपये से ज्यादा.




Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale Smartphone Offers:
20 मई से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग बचत धमाल (Big Bachat Dhamaal) सेल शुरू हो गई है जहां से आप अपनी जरूरत की हर चीज को सस्ते में खरीद सकते हैं. अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और आपका बजट 1 जार रुपये का है तो हमारे पास आपके लिए कमाल के ऑप्शन्स हैं, जिनमें से आप चुन सकते हैं. आइए इन ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं..
128GBs के स्टोरेज और कमाल के फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है लेकिन सेल में इसे 23,999 रुपये में बेचा जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ पाकर आप इस फोन को 23,250 रुपये के डिस्काउंट के बाद 749 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. (Big Bachat Dhamaal)
24,999 रुपये का यह 5G स्मार्टफोन 20% के डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये में बिक रहा है. इस स्मार्टफोन डील में दिए जा रहे एक्सचेंज ऑफर से आप 19,250 रुपये तक बचा सकते हैं. इस तरह, इन्फिनिक्स के इस स्मार्टफोन को 749 रुपये में घर लेकर जाया जा सकता है.
वीवो के इस स्मार्टफोन की कीमत 27,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल में इसे 24,990 रुपये में बेचा जा रहा है. साथ ही, इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिससे आपको 24,250 रुपये की छूट मिल सकती है और फिर आपके लिए इस फोन की कीमत 740 रुपये हो सकती है. (Big Bachat Dhamaal)
शाओमी का ये 5G स्मार्टफोन 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि इसकी असली कीमत 29,999 रुपये है. अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इसे खरीदकर आप 24,250 रुपये तक बचा सकते हैं और फिर इसे 749 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.
ओप्पो का ये स्मार्टफोन 9% के डिस्काउंट के बाद 23,490 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि इसकी असली कीमत 25,990 रुपये है. एक्सचेंज ऑफर का अगर आपको पूरा फायदा मिल जाता है तो आपको 22,500 रुपये का डिस्काउंट और मिल जाएगा. अब आप OPPO F19 Pro को 990 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे. (Big Bachat Dhamaal)