Crocodile and Cow Viral video: खूंखार मगरमच्छ ने किया गाय पर पीछे से हमला, फिर जो हुआ… देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला ये भयानक वीडियो....
crocodile and cow video:The dreaded crocodile attacked the cow from behind, then what happened, atch this horrifying video... crocodile and cow video: खूंखार मगरमच्छ ने किया गाय पर पीछे से हमला, फिर जो हुआ… देखे रोंगटे खड़े कर देने वाला ये भयानक वीडियो....




Magarmach Ka Video :
नया भारत डेस्क : सबसे ज्यादा शेर, बंदर और मगरमच्छ से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं. अभी जो वीडियो सामने आया है वो एक मगरमच्छ और गाय से जुड़ा हुआ है. इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह एक मगरमच्छ पानी पीने आई गाय को जकड़ लेता है. काफी मशक्कत के बाद गाय उसकी पकड़ से खुद छुड़ा पाती है. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
गाय को मगरमच्छ ने दबोचा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक गाय प्यास लगने के बाद एक नदी के पास पहुंचती है. पर उसे क्या मालूम था कोई खूंखार मगरमच्छ उसका इंतजार कर रहा है. जैसे ही वो पानी पीना शुरू करती है मगरमच्छ उसे दबोच लेता है. मशक्कत के बाद वो खुद को छुड़ा लेती है मगर जैसे ही भागती है मगरमच्छ उसे पीछे से पकड़ लेता है.
यहां देखें वीडियो