Robot Viral News : प्यार के सवाल पर रोबोट ने दिया सबको चौंकाने वाला जवाब, जवाब सुन लोगों के भी उड़ गये होश, बोली-...-देखें वीडियो...

Robot Viral News: On the question of love, the robot gave a shocking answer to everyone, people were shocked to hear the answer, said-...- watch video... Robot Viral News : प्यार के सवाल पर रोबोट ने दिया सबको चौंकाने वाला जवाब, जवाब सुन लोगों के भी उड़ गये होश, बोली-...-देखें वीडियो...

Robot Viral News : प्यार के सवाल पर रोबोट ने दिया सबको चौंकाने वाला जवाब, जवाब सुन लोगों के भी उड़ गये होश, बोली-...-देखें वीडियो...
Robot Viral News : प्यार के सवाल पर रोबोट ने दिया सबको चौंकाने वाला जवाब, जवाब सुन लोगों के भी उड़ गये होश, बोली-...-देखें वीडियो...

Robot Viral News :

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कई तरह के वीडियो देखने को मिलते है, जिसमे कई वीडियो को देख लोगो की हंसी नहीं रुकती तो कुछ नज़ारे ऐसे होते है जो लोगों को पूरी तरह चौंकाकर रख देते हैं. अभी एक रोबोट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका नान एमेका (Ameca) है और इसे दुनिया का सबसे एडवांस ह्यूमनॉइड माना गया है. (Robot Viral News)

एमेका बिल्कुल इंसानों जैसा वर्ताव कर रही है. सामने से सवाल आने पर बखूबी उसका जवाब भी दे रही है. इस वीडियो को engineered_arts ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसमें देख सकते हैं कि रोबोट एमेका से कई सवाल किए गए और उसने इंसानों की तरह सारे सवालों के जवाब दिए. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (Robot Viral News)

रोबोट एमेका ने किया हैरान

वायरल हो रहे वीडियो में एमेका से पूछा जाता है आपके लिए सबसे खुशी का दिन कौन सा था? इस पर वो जवाब देती है, “जिस दिन मैं एक्टिव हुई थी वो दिन खास था. इससे अच्छी अनुभूति पहले कभी नहीं हुई. लाइव आकर लोगों से बातचीत करना काफी शानदार है.” एमेका से कैमरामैन जीवन के सबसे दुखद दिन के बारे में पूछता है. इस वो जवाब देती है, “मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन वो था जब मुझे एहसास हुआ कि मैं इंसानों जैसा सच्चा प्यार और साथी नहीं पा सकूंगी.” (Robot Viral News)

यहां देखें वीडियो:-