Nagin Dance Video: नागिन डांस कर रही थी महिला, तभी साथ देने अचानक कूद पड़े दो 'नाग', फिर किया ऐसा डांस, देखें मजेदार विडियो...
Nagin Dance Video: A woman was dancing, then suddenly two 'snakes' jumped to support her, then they danced like this, watch the funny video... Nagin Dance Video: नागिन डांस कर रही थी महिला, तभी साथ देने अचानक कूद पड़े दो 'नाग', फिर किया ऐसा डांस, देखें मजेदार विडियो...




Nagin Dance Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है जहां सबसे ज्यादा लोग डांस में क्रिएटिविटी दिखाते हैं. ये एक ऐसा फिल्ड है जो हर किसी को पसंद होता है. क्या बच्चे क्या बूढे़ और क्या जवान जिसे जहां मौका मिल जाए डांस में कलाकारी दिखा देते हैं. कुछ लोगों को डांस आए ना आए मगर ऐसी हरकतें करते हैं सबकी हंसी छूट जाती है. बीन वाली धुन पर कोई नागिन बनकर डांस शुरू कर देता है तो कोई डीजे पर मुर्गा डांस करने लगता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया उसमें नागिन डांस का अलग ही लेवल देखने को मिल रहा है. (Nagin Dance Video)
नागिन डांस पर कूदे दो अंकल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बर्थडे पार्टी है वहां धमाल मचाने का सारा इंतजाम किया गया है. इतने में एक महिला स्टेज पर नागिन डांस शुरू करती है. उसके डांस को देख दो अंकल स्टेज पर कूद पड़ते हैं और वे भी डांस शुरू करते हैं. उन दोनों को देख ऐसा लगता है कि नागिन डांस देखकर दो नाग दौड़े चले आए हैं. आप इसमें देखेंगे कि बैकग्राउंड में ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाना बज रहा है और महिला स्टेज पर नागिन डांस कर रही है. तभी एक अंकल आते हैं और स्टेज पर बलखाना शुरू कर देते हैं. कुछ ही देर में एक और अंकल आते हैं किसी नाग की तरह स्टेज पर बलखाने लगते हैं. (Nagin Dance Video)
एक्स पर देखें इस वीडियो को-
एक हसीना दो दीवाने
— Sagar - (@Hi_Itsok) April 3, 2024
बहुत प्यारे और मस्ताने
देखिए और आनंद लीजिए पसंद आए शेयर कीजिए pic.twitter.com/QzeKTEvAUG